कबाड़ियों को मिले अभयदान से कोरबा में एकाएक बड़ा चोरियों का सिलसिला ,उद्योगों के बड़े-बड़े कलपुर्जे भी कबाड़ में खपा रहे चोर

0
6

रिपोर्टर – गेंदलाल शुक्ला

कोरबा / कबाड़ियों को अभयदान मिलने के साथ ही जिला न सही कोरबा शहर में चोरियों का सिलसिला शुरू हो गया है। एक माह होते होते हालात इतने बिगड़ गए हैं कि कबाड़ी गिरोह के लोग उद्योगों के कीमती कल पुर्जों की चोरी कर कबाड़ में खपाने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला पुलिस ने पकडा है। हालांकि इस कार्रवाई को खानापूर्ति मना जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवारी स्थित डीएसपीएम प्लांट के स्क्रैप यार्ड से लोहे के पुराने उपकरण चोरी करने वाले आरोपी को सीएसईबी पुलिस ने चोरी गए लोहे के पुराने उपकरणों के साथ पकड़ लिया है। आरोपी सुबह मालवाहक सी जी 12 एआर 0418 ऑटो में लोहे को कबाड़ में खपाने जा रहा था, तभी पेट्रोलिंग टीम ने तत्परता दिखाते हुए कबाड़ के साथ युवक को हिरासत में लिया गया। आरोपी रामविलास कुरील मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत चिमनीभट्ठा का निवासी है। आरोपी राम विलास से पूछताछ करने पर उसने एक अन्य साथी के साथ चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। युवक के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर रिमांड में भेज दिया।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों पर कांग्रेस का वादा पड़ने लगा भारी, जेब खर्च और अन्य कार्यों के लिए डेढ़ साल से बकाया बेरोजगारी भत्ता तुरंत देने की मांग जोरो पर, रायपुर में मुख्यमंत्री आवास के सामने बेरोजगार युवक के आत्महत्या के प्रयास के मामले ने बढ़ाई नौजवानों की बेचैनी, बेरोजगारों की मांग, कांग्रेस और सरकार फ़ौरन अपना वादा निभाए

उधर पुलिस का कहना है कि शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए कोरबा पुलिस द्वारा दो पालियों में गश्त की जा रही है, जिससे रात के वक्त होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा।