एटीएम फ्रॉड करने वाला एक बड़ा गिरोह चढ़ा  पुलिस के हत्थे |  

0
13

बिलासपुर | छत्तीसगढ़ पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग कर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दापाश किया है | गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 4 सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं । देश के 7 राज्यों के हजारों खाताधारकों के एटीएम कार्ड क्लोनिंग कर ये गिरोह डुप्लीकेट कार्ड बनाकर वारदात को अंजाम देता था । गिरोह का मास्टरमाइंड यहां अपने साथियों के साथ फेरीवाला बनकर रहता था और शहर के बाहरी इलाकों के एटीएम बूथ को निशाना बनाता था । आरोपियों से नगदी, बाइक, मोबाइल सहित दर्जनों डुप्लीकेट एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं ।

दरअसल जिले में लगातार एटीएम क्लोनिंग के जरिए लोगों की रकम पार होने की शिकायतें मिल रही थी । जिस पर एसपी ने विशेष टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे । इसी दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच में अमित साहा और टीपू सुल्तान की पहचान कर धरपकड़ की गई। दोनों के मोबाइल की डिटेल चेक करने के बाद मामले का खुलासा हुआ । आरोपी शहर में फेरी लगाकर कारोबार करने का झांसा देते थे, ताकि किसी को उन पर शक ना हो । जांच में पता चला कि गिरोह बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में सक्रिय है । एटीएम बूथों में स्कीमिंग मशीन लगाकर गिरोह एटीएम कार्ड का डाटा तैयार कर खातेदारों के एटीएम से रकम पार कर लेते हैं । पुलिस ने मामले में मास्टरमाइंड सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों की भी जानकारी मिली है, जिनकी पतासाजी पुलिस कर रही है।