भूखे हाथी ने गन्ने की तलाश में गांव में मचाया आतंक, गुस्से में उठाई सूंड और फिर….. देखें वायरल वीडियो

0
10

वायरल डेस्क / इन दिनों सोशल मीडिया में एक गुस्सैल हाथी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है | दरअसल भूखे हाथी ने गन्ने की तलाश में उत्तराखंड के एक गांव में कहर बरपाया | उसके सामने जो आया, उसने उन पर हमला कर दिया | कई घंटे गांव में हंगामा मचाने के बाद निकल गया | हल्द्वानी के तराई केंद्रीय वन प्रभाग से सटे ग्रामीण इलाकों में दो हाथियों का आतंक बरकरार है | हाथियों का झुंड किसानों के खेत में पहुंचकर उनके खड़ी फसलों को भी रौंद दिया हैं | इसका वीडियो भी सामने आया है, जो डरा देने वाला है | हल्द्वानी के हरिपुर भानदेव गांव में एक घर के आंगन में हाथी आ पहुंचा हैस जहां जिसके बाद गांव वालों ने काफी शोर-शराबा मचाया तो हाथी जंगल की ओर निकल गया | जब तक हाथी इलाके में रह तब तक लोगो मे दहशत रही, आगे खतरा इस बात को लेकर बना हुआ है गन्ने की खुराक की लालच में हाथी फिर से वापिस लौट आये |

https://twitter.com/dineshmansera/status/1329737705802981377?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1329737705802981377%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fzara-hatke%2Futtarakhand-haldwani-angry-elephant-enters-in-village-video-is-going-viral-in-social-media-2327993