दुर्ग. जिले में तेज़ रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय आईटीआई के पास आज एक और बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतिका का नाम साक्षी द्विवेदी है, जो राजनांदगांव में एबिस प्लांट में एचआर एग्जीक्यूटिव थी. इस दर्दनाक हादसे से इलाके में मातम परसा हुआ है।

साक्षी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से पावर हाउस स्टेशन उतरी और वह बाइक पर बैठकर अपने पिता के साथ मायके भिलाई तीन पदुमनगर जा रही थी. तभी पावर हाउस ओवरब्रिज के नीचे तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिता दूर जा गिरे और सड़क पर गिरी साक्षी ट्रेलर की चपेट में आ गई.जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने बताया, कि फरवरी 2025 में साक्षी की शादी हुई थी. परिवार में खुशियां अभी ठीक से बसी भी नहीं थीं कि यह दर्दनाक हादसा हो गया. फ़िलहाल, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और ट्रेलर चालक को हिरासत में लेकर आगे मामले की कार्रवाई की जा रही है।
