भीषण सड़क हादसा : हाईवे पर खुली कार में डांस कर रही थी दुल्हन, बारातियों को रौंदती निकल गई गाड़ी, एक की मौत, कई घायल, आरोपी फरार , जाँच में जुटी पुलिस, देखे वीडियो 

0
13

मुज़फ़्फरनगर / उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फरनगर में मंगलवार रात को दर्दनाक हादसा हुआ | हाइवे पर एक बारात में उस वक्त मातम पसर गया जब एक अनिंयत्रित कार ने कई बारातियों को रौंद दिया | इस हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हुए है | मामला नई मंडी थाना क्षेत्र का है | हादसा उस वक्त हुआ जब दुल्हन कार के सनरूफ पर डांस कर रही थी | पलक झपकते ही नाचते गाते बरातियों की ख़ुशियाँ काफूर हो गईं। हर तरफ घायलों की चीख-पुकार मचने से माहौल गमगीन हो गया। इस हादसे की भयावहता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि घटनास्थल पर करीब सौ मीटर की दूरी तक कई घायल बरातियों के खून के कतरे, फटे हुए कपड़े और जूते-चप्पल बिखरे हुए थे। इस हादसे के बाद शादी समारोह में कोहराम मच गया | 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई हादसे की वीडियो क्लिप में कार की सनरूफ से बाहर निकलकर डांस कर रही दुल्हन के चेहरे पर भी हादसे की दहशत साफ दिखाई दी। कार के एकदम पास डांस करते कई बराती कुछ दूरी तक उछलते हुए वीडियो में कैद हो गए। वहीं, हादसे को अंजाम देने वाली काली स्विफ्ट कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। गांव बहादरपुर निवासी ओमप्रकाश ने हादसे की रिपोर्ट अज्ञात कार चालक के खिलाफ दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है |

ये भी पढ़े : ‘पति’ हो या ‘बंदर’.. किसी से भी काम करा लेती हैं भारतीय महिलाएं, महिला ने बंदर से कटवाई सब्जी, तो लोग बोले- स्त्री है, कुछ भी करवा सकती है, देखें ये मजेदार वीडियो

बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी चालक मौके से कार छोड़कर फरार हो गया | सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नई मंडी स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया | मृतक व्यक्ति का नाम प्रमोद बताया जा रहा है |