कोरबा अम्बिकापुर रोड में भीषण सड़क हादसा ,  बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर , एक बच्ची समेत चार की मौत  

0
15

रिपोर्टर -गेंदलाल शुक्ला 

कोरबा। कटघोरा-अम्बिकापुर मार्ग आज फिर खून से लाल हो गई | बताया जा रहा है की कटघोरा थानाक्षेत्र के बरपाली-लालघाट के पास अंबिकापुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ़्तार बोलेरो (सीजी 13 यू 7186) ने कटघोरा की तरफ से आ रही हौंडा साइन (सीजी 12 एजेड 4122) को जोरदार टक्कर मार दी | बाइक में दो युवक एक महिला और एक बच्ची सवार थी | जिनमे से दोनों युवक और बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला को नाजुक हालत में कटघोरा अस्पताल रवाना किया गया | लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया है | 

सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुँच चुकी है | मृतकों की शिनाख्त की जा रही है | जानकारी के मुताबिक़ दुर्घटना को अंजाम देने वाली बोलेरो गलत दिशा में आगे बढ़ रही थी जिसकी वजह से यह भीषण हादसा हुआ है |