छत्तीसगढ़ के तमनार में भीषण सड़क हादसा, डीजल टैंकर में लगी आग, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम

0
25

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में डीजल टैंकर में भीषण आग लग है। आग लगती ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

डीजल टैंकर हुआ हादसे का शिकार, फिर लगी भीषण आग | Diesel tanker became a  victim of an accident, then a fierce fire broke out | डीजल टैंकर हुआ हादसे  का शिकार,

जानकारी के मुताबिक जानकारी के मुताबिक ट्रक में शार्ट सर्किट से आग लगी है. वही ड्राइवर और खलासी ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई है. पुलिस ने बताया कि डीजल भरा ट्रक रायगढ़ से तमनार जा रहा था ।

छत्तीसगढ़: बिजली पोल टकराया डीजल से भरा टैंकर... शॉर्ट सर्किट होते ही हो  गया ऐसा मंजर - chhattisgarh balrampur tanker diesel collided electricity  pole this scene short circuit happened ...

वाहन में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. इस घटना के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन है. पुलिस मौके पर पहुंचकर यातायात सुव्यवस्थित कराने में लगे हुए है।