छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, दो बाइक की आपस में जबरदस्त भिड़ंत, 2 की मौके पर मौत, दो गंभीर रूप से घायल

0
10

रिपोर्टर – शैलेन्द्र कुमार द्रिवेदी

बलरामपुर / छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दो बाइक सवार की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई | हादसे में 2 की मौके में मौत हो गई है, वही 2 युवकों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है | उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज जारी है | हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और मृतकों के शरीर के टुकड़े वहां बिखर गए थे।एक बाइक पर 2 शिक्षक सवार थे, जबकि दूसरे बाइक पर 2 ग्रामीण सवार थे | दोनों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई | मरने वालों में एक शिक्षक सरवन सिंह जो ग्राम पंचायत मर्मा में पदस्थ हैं, वही गांव के ही विनोद गौड़ नाम के एक युवक की भी इसमें मौत हो गई है |

https://youtu.be/rksw1CukiB0

उधर घायल में एक शिक्षक और एक युवक शामिल हैं। एक साथ दो लोगों की मौत से वहीं 2 लोगों की हालत गंभीर होने से पूरे इलाके में मातम पसर गया है, मौके का मुआयना करने के बाद घायलों से मिलने रामानुजगंज के विधायक बृहस्पति सिंह अस्पताल में पहुंचे और वहां घायलों का हालचाल जाना और उनके परिजनों से बात करते हुए उचित इलाज के निर्देश दिए हैं। मामले में रामानुजगंज थाना प्रभारी ने बताया कि 2 बाइक की एक्सीडेंट का बाद एक तीसरी बाइक भी उनसे भिड़ी थी और वो वहां से फरार हो गया है,थाना प्रभारी ने कहा कि उस तीसरे बाइक सवार का भी पता किया जा रहा है।