भीषण सड़क हादसा : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, 6 की मौत, शवों की हालत क्षत-विक्षत, मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस 

0
14

इंदौर / मध्य प्रदेश के इंदौर में  सोमवार की देर रात  भीषण हादसा हो गया |  इंदौर के लसूड़िया इलाके में एक कार, खड़े ट्रक में जा घुसी |  जिसकी वजह से 6 लोगों की मौत हो गई |    इससे कार में सवार 4 युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया |  इसके अलावा दो की इलाज के दौरान मौत हो गई | टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए |  हादसे के कारण शवों की हालत भी क्षत-विक्षत हो गई |  पुलिस को शवों को बाहर निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी | हादसे की जानकारी होने के बाद मौके पर लसुडिया थाना पुलिस पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |  साथ ही मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है | 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक इंदौर के रहने वाले हैं |  उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है |  हादसे का कारण तेज रफ्तार कार का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है |  मृतकों के नाम ऋषि पंवार, सूरज बैरागी, चंद्रभान रघुवंशी, सोनू जाट, सुमित सिंह, गोलू बैरागी बताया जा रहा है |  सभी के परिजनों को शव घर बुलाया गया है |  आज पोस्ट मार्टम की प्रक्रिया के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा |  पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है |  युवक कहां से आ रहे थे और किस काम से जा रहे थे |  इसकी पूरी जानकारी पुलिस जुटा रही है | 

ये भी पढ़े : कॉमेडियन कपिल शर्मा की वीलचेयर पर ले जाते एयरपोर्ट से तस्वीरें आईं सामने, अपने चहेते स्टार को इस तरह देख फैंस हुए परेशान , वायरल हो रहीं एयरपोर्ट वाली ये तस्वीरें