रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग के उर्दना मोड़ पर भीषण सडक़ हादसा , कोयला लोड़ ट्रक पलटने से नीचे दबकर दो की मौत

0
9

रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना

रायगढ़। रविवार की दोपहर रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग पर उर्दना मोड़ के पास कोयले से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसी समय सडक़ पार कर रहे दो बाईक सवार उसकी चपेट में आ गए और घटना स्थल पर ही दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने घटनाकारी ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उर्दना मोड़ के पास आज दोपहर लगभग 2 बजे कोयले से भरा ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 4394 अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसकी चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि इनमें से एक युवक शहर के चांदनी चौक फौजदारपारा का रहने वाला रमजान खान उर्फ गुड्डु पिता मकसूद खान उम्र 45 वर्ष है जो पूंजीपथरा स्थित किसी फैक्ट्री में काम करता है और आज दोपहर लाखा के रहने वाले चंद्रु महंत उर्फ बिट्टु पिता चांदूमल महंत उम्र 19 वर्ष निवासी लाखा के साथ बाईक में लिफ्ट लेकर रायगढ़ आ रहा था। मृतक बिट्टु लाखा के प्रतिष्ठित नोहर दास महंत परिवार का सदस्य बताया जाता है। जैसे ही सिटी कोतवाली टीआई एस एन सिंह को दुर्घटना की जानकारी मिली वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कोयले में दबे दोनों युवकों को सबसे पहले जेसीबी हाइड्रा की मदद से बाहर निकालकर उनके शव को जिला अस्पताल भिजवाया। तथा पुलिस ने बताया की दो युवक जिनकी मौत हुई है। जिसमें एक युवक रायगढ़ पैलेस रोड का रहने वाला और एक युवक लाखा गांव का बताया जा जा रहा है।

पुलिस के पहुंचने से पहले ही वाहन चालक ट्रक को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने घटनाकारी ट्रक को कब्जे में ले लिया है। इस मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए उसकी पतासाजी की जा रही है। रक्षा बंधन के एक दिन पूर्व हुई इस भीषण सडक़ दुर्घटना के बाद शहर के पैलेस रोड़, चांदनी चौक सहित लाखा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।