Gold Silver Price Today : सोना-चांदी खरीदने का धमाकेदार मौका, जानिए क्या है गोल्ड और सिल्वर का ताजा भाव….

0
17

Gold Silver Price Today: आज 31 मार्च 2023 दिन शुक्रवार सर्राफा बाजार में कल आई तेजी के बाद आज स्थिरता देखने को मिली है. BankBazar.Com के मुताबिक आज सोने के रेट न तो बढ़े हैं और न ही घटे हैं. ऐसे में सस्ते दाम में सोना खरीदने का सुनहरा मौका है. वहीं चांदी के भाव में आज 200 रुपये की तेजी आई है. आज जानिए क्या है मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर का ताजा रेट.

22 कैरेट कीमत
22 कैरेट स्टैंडर्ड सोना 1 ग्राम – 5,563 रुपए
22 कैरेट स्टैंडर्ड सोना 8 ग्राम – 44,504 रुपये
22 कैरेट स्टैंडर्ड सोना 10 ग्राम – 55,630 रुपये

24 कैरेट कीमत
24 कैरेट शुद्ध सोना 1 ग्राम – 5,841 रुपये
24 कैरेट शुद्ध सोना 8 ग्राम – 46,728 रुपये
24 कैरेट शुद्ध सोना 10 ग्राम – 58,410 रुपये

चांदी की कीमतों में वृद्धि
चांदी के भाव की बात करें तो इसमें कल के मुकाबले 200 रुपए की तेजी आई है. ऐसे में इसकी बाजार कीमत आज कुछ इस तरह रहेगी.

  • आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 76.2 रुपए है.
  • आज 1 किलो चांदी की कीमत 76,200 रुपए है.