रिपोर्टर – रफीक खांन
सुकमा / छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला में मौजूद रामाराम चिटमिट्टीन मंदिर से पर्यटक को बढ़ावा देने भव्य रथ यात्रा को सुकमा कलेक्टर विनीत नंदनवार एसपी व सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने रवाना किया । इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सुकमा के अंतर्गत आने वाले सैकड़ों गाँवों से राम के दिवाने मोटर साइकिल से रैली के रूप में चलते हुए रथ के साथ निकले । नारों व पुष्प वर्षा के साथ निकले बाइक सवारों तथा भव्य रथ को आला अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों नेताओं ने प्रभु श्री राम वनगमन पर्यटन रथ को दिखाई हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । त्रेतायुग में वनवास के दौरान भगवान राम के पग पड़ने से पवित्र हो चुकी माता चिटमिट्टीन की यह भूमि आज फिर से राममय हो गई । जब हजारों की संख्या में बाइक सवारों ने राम नाम के नारे के साथ रैली निकाली ।
प्रभु श्री राम वनगमन पर्यटन रथ के साथ निकली बाइक रैली का जगह-जगह खड़े श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया । भगवान राम के दर्शन को जिस तरह शबरी की आंखें व्याकुल थी । वही आतुरता रथ यात्रा व बाइक रैली के दौरान स्वागत के लिए बच्चे बूढ़े और जवानों में भी नजर आया । यह नजारा पूरे सुकमा जिले की रथ यात्रा मार्ग में गांव-गांव में नजर आया। रथ यात्रा की स्वागत के साथ ही सुकमा, छिंदगढ़, कुकानार और तोंगपाल में रामायण पाठ व धार्मिक भजनों का आयोजन भी किया गया । जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
रथयात्रा माता चिटमिट्टीन की पवित्र भूमि रामाराम से प्रारंभ हुई और लगभग 65 किलोमीटर की यात्रा कर बस्तर जिले की सीमा पर स्थित टाहकवाड़ा पहुंची । जहां सुकमा कलेक्टर श्री नन्दनवार ने बस्तर कलेक्टर श्री रजत बंसल को यात्रा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई ।रामाराम में कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार ने रथ यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना करने के साथ ही रथ यात्रा में भी शामिल हुए । उल्लेखनीय है कि सुकमा जिला मुख्यालय से दक्षिण में लगभग दस किलोमीटर की दूरी पर रामाराम ग्राम स्थित है । यहां की आराध्य देवी चिटमिट्टीन हैं । राम वन गमन मार्ग के शोध से भगवान राम के यहां आगमन और भू-देवी के आराधना की जानकारी मिलती है ।
यह भी उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा भगवान राम से बहुत ही गहरा संबंध रखने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश में राम वन पथ गमन परिपथ का विकास किया जा रहा है । जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक तथा क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता का अवलोकन करने का अवसर प्राप्त हो सके । जिसके लिए बकायदा छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थलों जहाँ पर राम के पग पड़े उन स्थानों से मिट्टी भी मंगाया गया है । छत्तीसगढ़ के चंद्रखुरी में एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है । साथ ही जहाँ जहाँ राम के पग पड़े वहाँ वहाँ पर्यटक के दुष्टी से राम वन गमन पर्यटक स्थल बनाए जाने की परिकल्पना भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की जा रही है ।