
पटना। बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगार योग्य बनाने के लिए बिहार कौशल प्रशिक्षण का नया कार्यक्रम शुरू किया है। यह पहल उद्योग विभाग और भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के सहयोग से पटना स्थित टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर (TRTC) में 6 अक्टूबर 2025 से आरंभ होगी। कार्यक्रम पूरी तरह नि:शुल्क और आवासीय होगा।
तीन महीने का व्यावसायिक प्रशिक्षण
प्रशिक्षण तीन महीने का पूर्णकालिक होगा, जिसमें चयनित प्रतिभागियों को प्रतिदिन आठ घंटे की प्रायोगिक कक्षाएं दी जाएंगी। प्रशिक्षण उद्योग की वास्तविक आवश्यकताओं के अनुसार आधुनिक तकनीकों पर आधारित होगा। उम्मीदवारों से केवल 1000 रुपए की कॉशन मनी ली जाएगी, जो प्रशिक्षण पूरा होने पर वापस कर दी जाएगी। रहने और खाने की सुविधाएं भी संस्थान की ओर से मुफ्त प्रदान की जाएंगी।
उपलब्ध कोर्स और योग्यता
कार्यक्रम में चार कोर्स उपलब्ध हैं:
- सीएनसी लेथ सर्टिफिकेट कोर्स
- सीएनसी मिलिंग सर्टिफिकेट कोर्स
- टूल एंड डाई मेकिंग सर्टिफिकेट कोर्स
- एसी और फ्रिज रिपेयरिंग कोर्स
पहले तीन कोर्स के लिए 12वीं, आईटीआई या डिप्लोमा आवश्यक है। चौथे कोर्स के लिए 12वीं या आईटीआई (इलेक्ट्रीशियन ट्रेड) अनिवार्य है। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है।
रोजगार और स्वरोजगार के अवसर
प्रशिक्षण पूरा करने के बाद प्रतिभागी निजी कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं या स्वरोजगार के लिए अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। स्टार्टअप्स और सरकारी योजनाओं में भागीदारी के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
सरकार की अपील
बिहार सरकार ने युवाओं से आग्रह किया है कि वे इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाकर अपने करियर और भविष्य को सशक्त बनाएं।
पंजीकरण और संपर्क
इच्छुक अभ्यर्थी TRTC, पटना से संपर्क कर सकते हैं या विभागीय वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।