छायाचित्र प्रदर्शनी में दिखी नवा छत्तीसगढ़ की झलक,जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ करते कहा, भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की गरीब मजदूर किसानों की उन्नति के साथ स्वास्थ्य शिक्षा और पोषण के क्षेत्र मे बेहतर कार्य किए

0
10

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा / सुकमा जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में आज जनसंपर्क विभाग द्वारा दो दिवसीय फ़ोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हरीश कवासी द्वारा किया गया। उन्होंने प्रदर्शनी में लगाए गए छायाचित्रों का अवलोकन किया । उन्होंने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की सेवा जतन सरोकार और छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को प्रदर्शित करती यह प्रदर्शनी नवा स्वाभिमानी छत्तीसगढ़ का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तसगढिया स्वाभिमान को जागृत करते हुए नवा छत्तीसगढ़ के निर्माण का संकल्प दो वर्ष पूर्व लिया गया था, जिसे साकार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की गरीब, मजदूर और किसानों की उन्नति के साथ ही यहां स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण के क्षेत्र में लगातार बेहतर कार्य किया जा रहा है। इन योजनाओं की झलक इस छायाचित्र प्रदर्शनी में दिखाई दे रही है।

सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने के ऐतिहासिक घोषणा के साथ किसान कल्याण की नींव रखी, जिसे किसान न्याय योजना और जलकर माफ जैसी योजनाओं से आगे बढ़ाया गया। इसी तरह तेंदूपत्ता का दर भी प्रति मानक बोरा 2500 रुपए से बढ़ाकर चार हजार रुपए किया गया। सार्वभौम पीडीएस जैसी योजनाओं से हर घर में सस्ते दर पर खाद्यान्न की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। परंपरागत निवासियों को वन अधिकार पत्र देने के साथ ही इस्पात संयंत्र के लिए अधिग्रहित भूमि का हक भी किसानों को वापस दिया गया। गाय, गोठान और गोबर छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ पर्यावरण के लिए भी क्रांतिकारी रूप से सकारात्मक बदलाव ला रही है। छत्तीसगढ़ में राम वन गमन परिपथ और स्थानीय भोजन को प्रोत्साहित करने के लिए गढ़कलेवा की स्थापना भी छत्तीसगढिया स्वाभिमान का प्रतीक है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना और मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना जैसी गम्भीर बीमारियों के इलाज की सुविधा के साथ साथ अंदरूनी क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना और शहरी क्षेत्रों की झुग्गियों में स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री सुपोषण योजना से कुपोषण दर में भी प्रभावी रूप से कमी आई है। ऐसी अनेक योजनाओं का लाभ लेने की प्रेरणा यह छायाचित्र प्रदर्शनी देती है। उन्होंने यहां जनसंपर्क विभाग द्वारा उपलब्ध प्रचार सामग्री की भी भरपूर प्रशंसा की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : क्रिसमस और नए साल का जश्न हो सकता है फीका, इस राज्य में एक बार फिर ‘नाइट लॉकडाउन’ लगाने की चल रही तैयारी