कार सिखाने के बहाने युवती से रेप, परिचित के लड़के ने ही दिया वारदात को अंजाम, हुआ गिरफ्तार

0
15

अलवर वेब डेस्क। क‍िराए के मकान में रह रही एक 16 साल की नाबाल‍िग लड़की को उसका पर‍िच‍ित कार स‍िखा रहा था | अचानक से उसका मन बदला और सुनसान जगह पर कार ले जाकर उसी में रेप कर द‍िया | पीड़‍िता ने जब इसकी श‍िकायत पुल‍िस में की तो आरोपी को ह‍िरासत में ल‍िया गया | यह मामला राजस्थान के अलवर शहर का है | 

पीड़‍िता ने बताया क‍ि वह अलवर शहर में क‍िराए के मकान में अपने पर‍िवार के साथ रहती है | उनका एक पर‍िच‍ित लड़का कार स‍िखाने के बहाने उसे ले गया | थोड़ी देर बाद ही लड़का अपने असली रूप में आ गया और कार को सुनसान इलाके में ले गया | इसके बाद लड़के ने धमकी दी क‍ि अपने पर‍िजनों को कुछ बताया तो इसका अंजाम बुरा होगा | लेक‍िन पीड़‍िता डरी नहीं और उसने इस घटना के बारे में मां को बताया तो वह उसको लेकर मह‍िला थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया | पुलिस ने लड़की का मेड‍िकल करवाया और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज क‍िया | इस बारे में मह‍िला थानाध‍िकारी ने बताया क‍ि पीड़‍िता के साथ पर‍िच‍ित ने कार स‍िखाने के बहाने सुनसान जगह में ले जाकर रेप क‍िया है | पुल‍िस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है | पीड़‍िता का मेड‍िकल करवाया जा रहा है | आरोपी को ह‍िरासत में ले ल‍िया गया है, मामले की जांच जारी है |