देहरादून / नई दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में शनिवार को आग लग गई। ये हादसा कांसरो इलाके के नजदीक हुआ। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि जिस डिब्बे में आग लगी थी, उसमें से सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। किसी के चोटिल होने की खबर नहीं हैं।आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है |
ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मचने से लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को जंगल में ही रोका, तत्काल डिब्बे को खाली कराने के साथ ही इस डिब्बे को ट्रेन से अलग कर अन्य डिब्बों को सुरक्षित बचा लिया गया है। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित है।बताया जा रहा है कि जिस बोगी में आग लगी उसमें 30 से ज्यादा लोग सवार थे। कहा जा रहा है कि जंगल का रास्ता होने की वजह से घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम भेजने में परेशानी हुई। ट्रेन को अब देहरादून के लिए रवाना कर दिया गया है।