रुपयों के लेनदेन के चलते दोस्त बन गया दोस्त का कातिल, रस्सी से गला घोंटकर हत्या की फिर ठिकाने लगाने से पहले स्कूटर पर लाश लेकर घूमता रहा, CCTV में कैद हुआ वाकया

0
11

दिल्ली / दिल्ली के रोहिणी इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहाँ प्रेम नगर में एक शख्स हत्या करने के बाद लाश को स्कूटर पर लेकर घूमता रहा। सड़कों के चक्कर लगाने के बाद लाश को रोहिणी के एक इलाके में खाली प्लॉट में जाकर फेंक दिया। पुलिस ने सीसीटीवी की तस्वीर आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है | पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम रवि है। उसकी हत्या महज 77 हजार रुपयों के लेन-देन को लेकर की गई है। अंकित नाम के शख्स ने रवि के सर पर पहले हमला किया और उसके बाद रवि की गला घोंटकर हत्या कर दी। 

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अंकित ने शव को ठिकाने लगाने के लिए विचार विमर्श की। रवि की लाथ को बोरी में डाला और ठिकाने लगाने के लिए सही जगह तलाशने लगा। तकरीबन 2 किलोमीटर तक वह लाश को लेकर घूमता रहा। कुछ देर घूमने के बाद आरोपी ने मृतक की लाश को खाली प्लॉट में दफना दिया और मौके से फरार हो गया। वहीं, दूसरी तरफ मृतक रवि के परिवारवालों ने उसके गुमशुदा होने की शिकायत दी थी। शिकायत मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई थी।

https://youtu.be/V3HVcpVbB18

CCTV के कुछ फुटेज में साफ-साफ दिख रहा है कि एक आदमी सफेद रंग के कट्टे में लाश बांध कर अपने स्कूटर पर घूम रहा है। एक फुटेज में दिख रहा है कि एक आदमी 12 बजकर 43 मिनट पर एक स्कूटर पर टोपी और मास्क लगाए बोरे जैसी चीज में कुछ रख कर घूम रहा है। पुलिस को यही आदमी लाश मिलने वाली जगह के पास लगे एक CCTV में भी नजर आया जिसके बाद पुलिस का शक सही साबित हो गया। यह पूरी घटना रोहिणी के प्रेमनगर के ब्रिज नगर स्थित अगर नगर की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़े : संस्कृति व परंपरा का उड़ा मजाक, श्राद्ध कार्यक्रम में अश्लील गानों पर बार बालाओं का डांस, शोक सभा में लोगों ने लगाए ठुमके