मुंबई: मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 2 ने एक ऐसे शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है, जो खुद को फर्जी आईपीएस अधिकारी बताकर कई लोगों को ठग चुका है। आरोपी की पहचान संदीप नारायण गोसावी उर्फ संदीप कार्णिक उर्फ दिनेश बोदुलाल दीक्षित के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में 8 जुलाई को दर्ज एक शिकायत के आधार पर की गई। आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं — 204, 318(1)(4), 319(1), 316(2), और 337 — के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी 11 जुलाई तक पुलिस हिरासत में है।
पूछताछ में संदीप ने कबूला कि वह अलग-अलग नामों और पहचान का इस्तेमाल कर कई बार ठगी कर चुका है। पुलिस ने उसके पास से चोरी किया गया मोबाइल फोन और फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया, जिसमें उसका फोटो और नाम “दिनेश बोदुलाल दीक्षित” दर्ज था।
शिकायतकर्ता नाजिम कासिम ने बताया कि एक साल पहले संदीप ने खुद को सीनियर आईपीएस अधिकारी बताकर उससे जान-पहचान बनाई। वह अक्सर नाजिम की दुकान पर आता और दावा करता कि वह मुंबई पुलिस कमिश्नर ऑफिस के अधिकारियों से जुड़ा हुआ है, जिससे नाजिम को उस पर भरोसा हो गया।
5 जून को आरोपी ने बहाने से नाजिम से एक पुराना मोबाइल लिया, यह कहकर कि उसका फोन नागपुर में छूट गया है। बाद में उसने न तो फोन लौटाया, न ही 14 हजार रुपये देने का वादा निभाया।
7 जुलाई की रात नाजिम को सूचना मिली कि आरोपी पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर है। नाजिम ने तुरंत पुलिस को खबर दी, जिसके बाद आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि वह कितने लोगों को इसी तरह ठग चुका है।
