बेरुत के बंदरगाह में फिर लगी भीषण आग, कुछ हफ्ते पहले जबरदस्त विस्फोट में कम से कम 190 लोगों की हुई थी मौत

0
7

बेरुत / करीब एक महीने पहले भयानक धमाकों से थर्राये बेरूत में उसी जगह पर एक बार फिर भयानक आग लग गई। बेरूत पोर्ट पर गुरुवार को आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखी गईं। हालांकि, इस बार कोई विस्फोट नहीं सुना गया। घटना में किसी के घायल होने की भी जानकारी नहीं है। पिछले महीने 4 अगस्त को बेरूत पोर्ट पर दो धमाकों में कम से कम 150 लोगों की मौत हो गई थी और आधा शहर राख हो गया था।

ये भी पढ़े : लेबनान की राजधानी बेरूत में भीषण धमाका, 75 की मौत- देखें दिल दहला देने वाला VIDEO

पिछले माह विस्फोटों के कारण थर्राए बेरूत में यह दूसरी बड़ी घटना है | इस विस्फोट में कम से कम 190 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी | पिछले माह हुआ यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि शहर के कई हिस्से हिल गए थे | धमाके की वजह से घरों की खिड़कियों के कांच तक टूट गए | पोर्ट पर बड़ी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट रखे जाने के कारण यह विस्फोट हुआ था |