Snake Bite:नाग और बच्चे के बीच जोरदार भिड़ंत,दांतों से काट-काट कर,मार डाला नाग सांप को,बच्चे को भर्ती कराया गया अस्पताल में

0
11

जशपुर : आमतौर पर सर्पदंश से इस इलाके में सालाना दर्जनों मौत होती है|नागलोक से जाने पहचाने जाने वाला यह इलाका छत्तीसगढ़ का जशपुर है|इस इलाके में देश में सर्वाधिक किस्म और उनकी बढ़ती आबादी वाले सांप पाए जाते है|इतिहास बताता है कि छत्तीसगढ़ का नागलोक विषपुरुष और विषकन्याओ का जन्मदाता रहा है|देश में सर्पदंश से होने वाली मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा साल दर साल जशपुर के ही नाम दर्ज रहता है|यहां कई घरो में जहरीले नाग सांपो का रेन बसेरा है|

नाग सांपो के बीच जिंदगी का गुजर बसर करना यहां की एक बड़ी आबादी की दिनचर्या का हिस्सा है|इसी इलाके में यह अद्भुत घटना सामने आई है|एक बौखलाए नाग ने इस बच्चे पर हमला कर दिया|ये बच्चा अपनी जान बचाने के लिए मौके से भाग निकलने के बजाए उस नाग से दो-दो हाथ कर बैठा|करीब आधा घंटे तक इस बच्चे और नाग के बीच सीधे भिड़ंत हुई|

लोग इस नज़ारे को देखकर हैरत में पड़ गए|उनकी आँखे उस समय फटी की फटी रह गई जब बच्चे ने उस नाग हो कई जगह से काट कर मरणासन्न अवस्था में पहुंचा दिया|हालाँकि दम तोड़ने से पहले इस नाग ने भी पीड़ित बच्चे को कई जगह से काट कर लहूलुहान कर दिया था|नाग के दम तोड़ते ही परिजनों ने बच्चे को फ़ौरन खींचा और अस्पताल ले गए|

घटना,छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा ब्लॉक अंतर्गत पंडरापाठ की है|पंडरापाठ में रहने वाला पहाड़ी कोरवा बच्चा दीपक राम अपने घर के पास खेल रहा था|खेलने के दौरान एक नाग सांप ने उसके हाथ में काट लिया|इस बच्चे को भी सांप के काटने पर गुस्सा आ गया | इससे पहले की सांप वहां से दूर भाग निकल पाता, दीपक ने उसे पकड़कर अपने दांतों से काट लिया|दीपक के वार से बुरी तरह से घायल नाग की मौत हो गई|उधर अस्पताल में भर्ती बच्चा स्वास्थ्य बताया जा रहा है|   

ख़ास खबर :  रायपुर का गुरुचरण सिंह होरा चोरी के मामले में धरा गया रंगे हाथो , नक्कालों से सावधान, प्याज के छिलकों की तर्ज पर बहुमुखी होरा के नए कारोबार आ रहे सामने , पुलिस में शिकायत

ख़ास खबर :ED की हिरासत में सबसे बड़े कोयला दलाल की बदली दिनचर्या : मुर्गे के बांग देने से पहले उठा फिर तोते की तरह खोला मुँह, राज्योत्सव पर छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात, देने की तैयारी में जुटी ED