मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त भिड़ंत , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 14 मंत्रियों को पद से हटाने की मांग को लेकर चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, बीजेपी ने कहा – हार के डर से घबराई कांग्रेस  

0
6

भोपाल / मध्यप्रदेश में उपचुनाव के प्रचार को लेकर बीजेपी और कांग्रेस  के बीच रस्साकसी तेज हो गई है | राज्य में 28 सीटों में दोनों ही दलों के बीच कांटे का मुकाबला है | इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 14 मंत्रियों के खिलाफ कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंची है ।  उसने इन मंत्रियों पर चुनाव अचार संहिता का उल्लंघन करने के  आरोप में  पद से हटाने की मांग की है । मध्यप्रदेश में सभी 28 विधानसभा सीटों पर एक साथ 3 नवंबर को मतदान  होना हैं। ये सभी मंत्री कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं और अब उपचुनाव में बीजेपी की टिकट पर अपना भाग्य आजमा रहे है |  

कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि ये सभी मंत्री चुनाव जीतने के लिए अपने पद और वर्चस्व का खुलेआम दुरुपयोग कर रहे हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस इकाई ने सोमवार को इन मंत्रियों के खिलाफ राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत सौंपी। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने आरोप लगाया, “शिवराज सिंह चौहान के ये मंत्री मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने पदों का दुरुपयोग कर रहे हैं, झूठी योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं,  अपने रसूख का इस्तेमाल कर झूठी नींव रखने वाले समारोह कर रहे हैं। ये मंत्री आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन मंत्रियों के विभागों में अधिकारी सत्तारूढ़ भाजपा के दबाव में काम कर रहे हैं ताकि पार्टी के लिए प्रचार किया जा सके।” सलूजा ने मांग की कि इन मंत्रियों को स्वतंत्र और निष्पक्ष उपचुनाव के लिए तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

हालांकि, सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने सभी आरोपों से इनकार कर दिया है। भाजपा सरकार ने कहा कि उसके उम्मीदवारों में से किसी ने पद का दुरुपयोग नहीं किया है और ना ही आचार संहिता के किसी प्रावधान का उल्लंघन किया है। मध्यप्रदेश के भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप लगाना मानसिक रूप से परेशान करना है। अब ये मंत्री जनता की अदालत में हैं, जनता को उनकी किस्मत का फैसला करने दें।गौरतलब है कि इन 14 मंत्रियों ने इस साल की शुरुआत में ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी और अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था | ये सभी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। अब ये म़ंत्री राज्य में तीन नवंबर को होने जा रहे उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी है |