छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर , जबरदस्त भिड़ंत के बाद जलकर खांक हुए दोनों ट्रक , दो ड्राइवर भी जलकर खाक , दो झुलसे , देखे वीडियों   

0
5

रायगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीती रात कोयले से भरे दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई | टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के चलते एक ट्रेलर में विस्फोट के बाद आग लग गई । इसके बाद ट्रकों में एक के बाद एक कई विस्फोट हुए | इसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए | घायलों का निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है | घटना रायगढ़ जिले के खरसिया थाना इलाके के बरगढ़ गांव की है | 

बताया जाता है कि बरगढ़ गांव में बड़े-बड़े वाहनों का आवाजाही सामान्यतः चल रही थी | इसी दौरान सड़क पर कोयला लेकर बिलासपुर जा रहा ट्रक सीजी 04 एमसी 3457  की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक डब्लू बी 23 सी 5055 के साथ आपस में जबरदस्त भिडंत हो गई | हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक-परिचालक को इतना भी वक्त नहीं मिल पाया कि वे ट्रक से बाहर निकल पाते | देखते ही देखते दोनों ट्रको में भीषण आग गई | 

आग इतनी जबरदस्त थी कि कोई भी व्यक्ति वाहनों के नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया | घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई | जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच पाती , तब तक दोनों ही ट्रक जलकर खाक हो चुके थे |  ट्रक का एक चालक अपनी ही सीट पर जलकर खाक हो गया था | 

खरसिया थाना प्रभारी सुमत राम साहू ने बताया कि हादसे में सीजी 04 एमसी 3457 ट्रक चालक जिबरील अंसारी और परिचालक जसमुईदीन अंसारी की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई |  वहीं डब्लू बी 23 सी 5055 ट्रक चालक रामेश्वर भारद्वाज और परिचालक भूषण भरद्वाज गंभीर रूप से झुलस गए है | उन्होंने बताया कि दोनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है | फिलहाल पूरे मामले की विवेचना की जा रही है |