रिपोर्टर – केशव बघेल
जांजगीर चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में कपड़ा व्यापारी को बंदूक की नोंक पर धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग करने वाले आदतन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | आरोपी का नाम महेश यादव है ,जो चांपा थाना क्षेत्र के जगदल्ला रहने वाला है |
दरअसल जांजगीर नैला मैं स्थित मदनलाल कपड़ा व्यवसाय के यहां आरोपी महेश दिनदहाड़े बंदूक लेकर पहुंच गया और व्यापारी को से 10 लाख रुपए की मांग करने लगा | व्यापारी द्वारा रकम नहीं देने पर व्यापारी के पोते को अपहरण करने की धमकी देने लगा | आरोपी ने व्यापारी को धमकाते हुए बोला कि 10 लाख दो नहीं तो पोते के अपहरण करने के बाद एक करोड़ देना पड़ेगा |
व्यापारी ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी | लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गया | व्यापारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी महेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू की | उसके बाद आरोपी का पता बिलासपुर क्षेत्र में लगने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर बिलासपुर भेजा | जहां से आरोपी महेश यादव को बंदूक के साथ गिरफ्तार कर थाने लाया गया | आरोपी महेश यादव से एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है | आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 294 506 384 और 387 मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है |