छत्तीसगढ़ के कांकेर में मिला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज , हाल ही में मुंबई से लौटा था , कलेक्टर के.एल चौहान ने की पुष्टि , देखे वीडियों 

0
6

रिपोर्टर – राकेश शुक्ला 

कांकेर / छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कोरोना ने दस्तक दे दी है | दुर्गुकोंदल विकासखण्ड के कलंगपुरी गांव में एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है | जिसके बाद से जिले सहित बस्तर संभाग में हड़कंप मचा हुआ है | इसकी पुष्टि जिला कलेक्टर केएल चौहान और राज्य कोरोना कंट्रोल डेस्क ने की है | 

जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव युवक 14 मई को मुम्बई से कांकेर लौटा था | जिसके बाद उसे कलंगपुरी के पूजारीपारा कोरेन्टीन सेंटर में रखा गया था | युवक का रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद उसका सैंपल लेकर आरटीपीसीआर के लिए जगदलपुर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जहाँ आज उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है | जिले में पहला मरीज मिलते ही गांव में प्रशासनिक अमले को रवाना कर दिया गया है | 
 

https://youtu.be/Ic4RkHJas1E