रक्षक पुलिसकर्मी बना भक्षक, सिपाही ने अपने महिला सहकर्मी के साथ किया रेप, होटल में बुलाकर दिया घटना को अंजाम, पीड़िता के पति की शिकायत के बाद आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, जाँच में जुटी पुलिस

0
7

पटना / बिहार पुलिस के एक सिपाही को एक महिला पुलिसकर्मी के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है | आरोपी सिपाही का नाम राजीव कुमार है जिस की तैनाती सहरसा जिले के पुलिस लाइन में है | पीड़ित महिला भी बिहार पुलिस में सिपाही है और उसकी तैनाती सासाराम में महिला बटालियन में है | इस पूरे मामले में महिला पुलिसकर्मी का पति, जो खुद बिहार पुलिस में सिपाही है उसने मंगलवार को राजीव नगर थाने में एफ आई आर दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया |

पीड़ित महिला, उसका पति और बलात्कार का आरोपी, तीनों ही पुलिस में सिपाही हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस मामले में आरोपी, पीड़िता और शिकायतकर्ता तीनों बिहार पुलिस में सिपाही हैं |रिपोट के मुताबिक महिला सिपाही भोजपुर जिले की रहने वाली है। वर्तमान में उसकी ड्यूटी पटना में ही बिहार पुलिस के लिए चल रहे सिपाही बहाली में लगी हुई है। सिपाही पति की पोस्टिंग दूसरे जिले में है। बलात्कार का आरोपी सिपाही राजीव कुमार की तैनाती सहरसा में है। राजीव और महिला सिपाही एक-दूसरे को पहले से जानते हैं।

सोमवार को राजीव पटना आया था। उसने राजीव नगर थाना इलाके में एक होटल में कमरा लिया। इसके बाद उसने महिला सिपाही को मिलने के लिए कॉल कर बुलाया। सिपाही बहाली की प्रक्रिया पटना के गर्दनीबाग में चल रही है। यहां से ड्यूटी खत्म होने के बाद महिला सिपाही राजीव से मिलने के लिए पहुंची। बातचीत के बाद दोनों होटल के कमरे में चले गए। दूसरी तरफ सिपाही पति भी अचानक से पटना आ गया। उसने अपनी पत्नी को खोजा और वो नहीं मिली। इसके बाद जब उसे कुछ लिंक मिला तो तलाश करते हुए वो होटल पहुंचा। इसके बाद सारा मामला सामने आया। पति ने राजीव नगर थाना में मामला दर्ज कराया है।

राजीव पर आरोप लगाते हुए पति ने लिखा कि उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर वो होटल ले गया और वहीं पर उसका बलात्कार किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए राजीव नगर में स्थित होटल पर छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार किया | हालांकि, इस पूरे मामले में पीड़िता ने अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है | पीड़िता को मंगलवार को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया |

ये भी पढ़े : देश में पिछले 24 घंटे में मिले 23950 नए संक्रमित, तीन लाख से कम हुए सक्रिय मामले, 333 मरीजों की गई जान