रायपुर / राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की शुरूआत रविवार को मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुइया उइके ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज विजेंद्र सिंह शामिल हुए। विजेंद्र ने यहां युवाओं से कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आपके बीच आया हूं। तीन दिन तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव और आज युवा दिवस की बधाई देता हूं, दोस्तों खेल में दो चीजें ही होती हैं, या तो हम जीतते हैं या सीखते हैं, हार जाएं तो भी हम सीखते हैं, हारते वो हैं जो प्रयास नहीं करते। विजेंद्र ने छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा भी लगाया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नया नारा भी दिया। सीएम ने कहा कि हमारा स्लोगन है गढ़बो नवा छत्तीसगढ, मैं आज कहूंगा खेलबो,जीतबो, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ । यह नारा उन्होंने बड़ी तादाद में मौजूद युवाओं से दोहराने को भी कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन महीनों से इस कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। पहले ब्लॉक, जिला और फिर अब प्रदेश स्तर के कार्यक्रम हो रहे हैं। स्वामी विवेकानंद जी 39 वर्ष के थे, इस उम्र में उन्होंने देश और दुनिया को जो दिया है वह आज भी सम्मान से याद किया जाता है। स्वामी जी यहां आप लोगों से कम उम्र में आए थे, दो वर्ष यहां रहे, डे भवन को हम स्मारक बनाएंगे साथियों यही कहूंगा कि हमारे नौजवान विवेकानंद को पढ़ें समझें, नौजवान खेल और पढ़ाई में ध्यान देंगे तो नशे से दूर रहेंगे।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरण दास महंत, कषि मंत्री रविन्द्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन मंडावी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर, सहित प्रदेश भर से आए सात हजार युवा और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।