बचपन का दोस्त ही बन गया दोस्त का कातिल, खाना छीनकर खाने पर पत्थर मार-मारकर की हत्या

0
8

राजस्थान के बारां शहर के मोटर मार्केट में 4 दिन पूर्व हुई भंवरगढ़ के युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. बारां पुलिस के अनुसार अक्सर बृजेश बचपन के दोस्त राजू से खाना छीनकर खा लिया करता था. वहीं राजू बृजेश से कुछ कह तो नहीं पाता था लेकिन मन ही मन कुंठित होता रहता था. चार दिन पूर्व ऐसा ही कुछ हुआ जब बृजेश ने राजू से खाना छीनकर खा लिया, लेकिन उस दिन राजू बृजेश की इस हरकत को बर्दाश्त नहीं कर सका. उसे बृजेश की यह हरकत इतनी नागवार गुजरी की उसने पत्थर से वार कर बृजेश की हत्या कर दी.

एसपी कल्याण मल मीना ने बताया कि दिनांक 19 फरवरी को मृतक के भाई राजेन्द्र चन्देल निवासी भंवरगढ़ ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया की मेरे भाई बृजेश की शादी देवरी कमलेश से हुई है. 2-3 महीने से बृजेश और पत्नी के बीच आपसी मनमुटाब चल रहा था और तभी से वह अपने मायके रह रही थी. मेरा भाई बृजेश करीब 2 महीने से मजदूरी करने के लिए बारां आया हुआ था, जो अक्सर हमारे गांव के राजू कश्यप के पास आता-जाता था. सुबह 6 बजे करीब हमें सूचना मिली कि मेरे भाई बृजेश के साथ किसी ने मारपीट कर दी है और वह मोटर मार्केट के पीछे पड़ा है. सूचना मिलते ही मैं और मेरा भाई त्रिलोक दोनों न्यू मोटर मार्केट आए. हमने देखा कि मेरा भाई बृजेश दुकानों के पीछे माटेडा नाले के पास पड़ा था. उसकी हत्या हो चुकी थी.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

हत्या की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जगह-जगह दबिश दी. घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी खंगाले गए, लोगों से पूछताछ की गई. बृजेश के परिजनों को राजू पर भी शक था जिस पर पुलिस ने स्थानीय मुखबिरों एवं तकनीकी विश्लेषण की भी सहायता ली. सबूतों के आधार पर पुलिस ने राजू मोगी को गिरफ्तार कर लिया.

खाना छीनने पर नशे में धुत दोस्त ने किया दोस्त का मर्डर
मृतक बृजेश व आरोपी राजु भोई दोनों बचपन के मित्र थे, दोनों ने एक साथ पढ़ाई की और साथ-साथ खेले. पिछले एक महिने से दोनों बारा में मजदुरी कर रहे थे. मृतक बृजेश अक्सर राजू भोई का खाना छीनकर खा जाता था व मना करने पर मारपीट कर दिया करता था. राजू के मन में इस बात को लेकर काफी गुस्सा था. 18 फरवरी की रात को मृतक बृजेश शराब के नशे में आया था और उसने राजू मोई के पूड़ी के पैकेट को जबरदस्ती छीनकर खा लिया. मना करने पर उसने पैकट को फेंक दिया. इसी बात से गुस्सा होकर राजू भोई ने पास में पड़ा पत्थर उठाकर बृजेश के सिर पर दो बार हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई.