World Largest Temple: देश में यहां बन रहा है राम मंदिर से भी बड़ा मंदिर, अमेरिका के दिग्गज बिजनेसमैन ने दिया करोड़ों का दान

0
40

World Largest Temple: क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर कहां बन रहा है. ये मंदिर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से भी ज्यादा बड़ा है. यही नहीं कंबोडिया में स्थित दुनिया के सबसे बड़े हिंदू मंदिर से भी बड़ा है. कौन सा है ये मंदिर और कहां बन रहा है, आइए आपको बताते हैं. ये मंदिर बन रहा है पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के मायापुर में.

मंदिर के बारे में जानिए
मायापुर में बना रहा ये वैदिक मंदिर परिसर 18 लाख वर्ग मीटर में फैला है. ये मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है. कंबोडिया में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर 16 लाख वर्ग मीटर में है. मायापुर में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर साल 2024 में बनकर तैयार होगा. इस मंदिर का निर्माण 2009 से हो रहा है, यानि पिछले 14 साल से ये मंदिर बन रहा है.

मंदिर में 1 लाख लोग आराम से घूम सकते हैं. मंदिर की लागत करीब 1 हजार करोड़ रुपये आएगी. मंदिर की ऊंचाई 113 मीटर और चौड़ाई 65032 वर्ग मीटर है. भगवान कृष्ण को समर्पित ये मंदिर सभी धर्मों के लोगों के लिए खुला रहेगा, जो साल भर आयोजित होने वाले अनुष्ठानों और कीर्तन में भाग ले सकते हैं.

अगले साल से इस मंदिर की पहचान दुनिया के सबसे बड़े मंदिर के तौर पर होगी. मंदिर के तीन शिखर उसके आर्कषण का केंद्र हैं. इन शिखरों पर सोने की परत चढ़ाई गई है. मंदिर के शिखर पर पहुंचने के लिए 14 लिफ्ट लगाई गई है. इस भव्य मंदिर के चैयरमेन अमेरिका के दिग्गज बिजनेसमैन और फोर्ड कंपनी के मालिक अल्फ्रेड फोर्ड हैं. उन्होंने मंदिर के निर्माण में 250 करोड़ रुपये दान दिए हैं.