एयरपोर्ट में टला बड़ा हादसा, रनवे पर स्पीड कम नहीं हुई विमान की, इमरजेंसी ब्रेक का झटका, स्टड्स से टकराये विमान ने डिप्टी सीएम, डीजीपी समेत 44 यात्री… 

0
57

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला एयरपोर्ट में एक बड़ा हादसा टल गया। इससे विमान में सवार 44 लोगों की जान बाल-बाल बची। घटना उस वक़्त हुई जब शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह दिल्ली से आए पैसेंजर विमान को अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा। इस विमान में क्रू मेंबर्स समेत 44 लोगों में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सहित डीजीपी अतुल वर्मा भी इस विमान में थे। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर  सोमवार सुबह दिल्ली से शिमला के लिए उड़ा एलायंस एयर का एटीआर विमान करीबन 8:20 बजे लैंड हुआ। लैंडिंग करते ही रनवे को छूने के बाद यह जहाज अपनी निश्चित जगह पर नहीं रुका, रनवे पर पहुंचने के बाद भी इसकी स्पीड कम नहीं हुई और यह आगे ही बढ़ते रहा। नजारा देखते ही विमान  में सवार लोगों की सांसे फूल गई, ऐसे हालात में ठीक रनवे समाप्त होने से ठीक पहले पायलट को फ़ौरन इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस दौरान विमान रनवे को पार कर एयरस्ट्रिप के किनारे लगे स्टड्स से जा टकराया। न्यूज़ टुडे से चर्चा करते हुए एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि इंजीनियर विमान की तकनीकी खामी की जांच कर रहे हैं। उनके मुताबिक जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट का एयरस्ट्रिप 1,230 मीटर लंबा होने से हादसा टल गया।