5 साल की बच्ची को ऐसा ड्रम बजाते देख नहीं होगा आंखों पर यकीन, जबरदस्त अंदाज में ड्रम बजाते इस बच्ची का वीडियों सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

0
13

वायरल डेस्क / इंटरनेट पर टैलेंटेड बच्चों के कमाल के वीडियो अक्सर देखने को मिलते हैं | ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों धमाल मचा रहा है | इस वीडियो में एक पांच साल की बच्ची जोरदार ड्रम बजा रही है और लोग इसे देखकर दंग रह जा रहे हैं | ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देख अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं |

सोशल मीडिया पर वायरल ताजा वीडियो एक 5 वर्षीय ड्रम प्लेयर का है। बेहद टैलेंटेड इस बच्ची का वीडियो पूर्व अमेरिकी बॉस्केटबॉल प्लेयर रेक्स चैपमैन ने शेयर किया है | रेक्स चैपमैन ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और वो अक्सर ऐसे अनोखे वीडियो शेयर करते रहते हैं | वीडियो को शेयर करते हुए रेक्स ने कैप्शन में लिखा है, ‘यकीन नहीं होता ये पांच साल की बच्ची है |’ वीडियो को 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और व्यूज का ये नंबर तेजी से ऊपर जा रहा है |

किसी ने उम्मीद भी न की होगी कि 5 साल की बच्ची इतने जबरदस्त अंदाज में ड्रम बजाएगी। उससे सभी को प्रभावित भी कर दिया है | इसलिए तो सोशल मीडिया की जनता इस नन्हे उस्ताद की फैन हो गई है। और हां, बहुत से लोग तो शर्म से पानी-पानी हो गए होंगे… क्योंकि उनमें से कई तो मंजीरा भी नहीं बजा पाते ड्रम, गिटार तो दूर की बात है।

ये भी पढ़े : टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर जानलेवा हमला, शख्स ने चाकू से पेट में किया वार, अस्पताल में भर्ती, फेसबुक से हुई थी आरोपी से दोस्ती