नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शुरू हो गया है । 28 जुलाई से 3 अगस्त तक चलने वाले शहीदी सप्ताह के मद्देनजर रेलवे ने बस्तर से विशाखापट्नम और आँध्रप्रदेश की ओर जाने वाली सभी पैसेंजर और मालगाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी है । शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सली अपने साथियों की शहादत का बदला लेते है । इस दौरान पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलो पर हमले व सरकारी संपत्ति के नुक्सान के लिए वो कोई कसर नहीं छोड़ते । हालांकि इस बार सुरक्षा बल काफी सतर्क है , और जंगलो के भीतर सर्चिंग बढ़ा दी गयी है । नक्सलियो को शहीदी सप्ताह के दूसरे दिन बड़ा झटका लगा है | कोन्टा इलाके के जंगल मे पुलिस नक्सलियो की बीच मुठभेड़ हुई है | मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गए है | जवानो ने मौके से दोनों नक्सली के शव भी बरामद कर लिए गए है | जवानो ने सर्चिंग में अत्याधुनिक हथियार और ग्रेनेड लांचर व अन्य सामान बरामद किया है । सुकमा एसपी शलभ सिंहा के नेतृत्व मे मिली सफलता ,एसपी शलभ सिंहा ने की पुष्टी |
ये मुठभेड कोंटा थाना क्षेत्र के कन्हाईगुड़ा इलाके में हुई है । दरअसल जवानो को इलाके में बड़े पैमाने पर नसलियों की मौजूदगी की खबर मिल रही थी, इसी इनपुट के आधार पर जवानों की टीम आपरेशन मानसून के तहत इलाके में पहुंची । इलाके में बड़े पैमाने पर नक्सलियों की मौजूदगी थी । जिसके बाद नक्सलियों की जवानो के साथ मुठभेड़ हो गयी, जिसमे दो नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया ।
बतादें कि आपरेशन मानसून के तहत बस्तर में जवानों ने पिछले 48 घंटे में 9 नक्सलियों को ढेर कर दिया है । जगदलपुर में ओडिशा बॉर्डर पर जहां बड़े आपरेशन में 7 नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया था, वहीं सुकमा में आज 2 नक्सलियों को मार गिराया गया ।