लखनऊ / बहुचर्चित उन्नाव रेप केस में पीड़िता सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई है। रायबरेली में ट्रक और कार की आमने-सामने हुई इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उन्नाव रेप केस की पीड़िता समेत कुल तीन लोग इस कार में सवार थे। जिसमें रेप पीड़िता की चाची और वकील की मौत हो गई जबकि रेप पीड़िता को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
बता दें कि इस मामले में उन्नाव के स्थानीय विधायक कुलदीप सेंगर आरोपी हैं। वहीं उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के चाचा जेल में बंद हैं। चाचा से मिलने के लिए पीड़िता, उसकी चाची और वकील महेंद्र सिंह रायबरेली जेल जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसा रायबरेली के अतरुआ गांव में हुआ है।
अखिलेश यादव ने जताई हत्या की आशंका :-
वहीँ उन्नाव रेप पीड़िता के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उत्तर प्रेदश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस पर हत्या की आशंका जताई है | उन्होंने कहा कि उन्नाव की रेप पीड़िता के साथ रायबरेली जाते वक्त हुआ हादसा गम्भीर घटना है, जिसके पीछे उसकी हत्या की आशंका भी हो सकती है | अखिलेश यादव ने रेप पीड़िता के साथ घटी इस घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है | उन्होंने कहा कि सीबीआई की जांच से ही इस हादसे से पर्दा उठ सकेगा | यही नहीं, अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी |