बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे 42 यात्री

0
10

पुणे : पुणे में आज का दिन आग के हवाले रहा। मार्वल विस्टा बिल्डिंग में आग लगने के बाद सड़क पर भी आगजनी से भरा हादसा नजर आया। यह घटना यरवदा इलाके के शास्त्री चौक पर हुई।  घटना के समय बस यवतमाल से पुणे की ओर जा रही थी।  एक ही दिन में पुणे में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले पुणे के लुल्ला नगर इलाके के एक मशहूर होटल में भीषण आग लग गई थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं दमकल विभाग की गाड़ियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। 

महाराष्ट्र के पुणे शहर में आज दिनभर आग की घटनाये जोर पकड़ते रही । राज्य परिवहन की एक बस में आज अचानक आग लग गई. इस दौरान बस में सवार 42 यात्री बाल-बाल बच गये. अधिकारियों ने न्यूज़ टुडे को बताया कि यह घटना यरवदा इलाके के शास्त्री चौक पर हुई, घटना के समय बस यवतमाल से पुणे की ओर जा रही थी.

उन्होंने बताया कि बस चालक और परिचालक ने वाहन से धुंआ उठता देखा। इसके बाद सभी यात्रियों को तत्काल बस से नीचे उतार दिया गया था। उन्होंने ने बताया कि यात्रियों के नीचे उतरने के बाद पूरी बस में आग लग गई. उन्होंने कहा, ”आग लगने की घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। फ़ौरन आग बुझाने के प्रयास शुरू किये गए थे। ” उन्होंने कहा कि आग लगने के सटीक कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।