पुणे : अदालत में महिला वकील अक्सर अपने बालों को संवारती हैं,इससे न्यायालय की कार्यवाही बाधित या विचलित होती है|अदालत ने महिला वकीलों को ऐसा न करने की सलाह दी है| इसके बाद से कई महिला वकील भड़की हुई है|मामला पुणे की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का है|
अदालत की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि ”यह बार-बार देखा गया है कि महिला वकील अक्सर अपने बालों को अदालत में सुलझाती हैं|यह न्यायालय की कार्यवाही को बाधित या विचलित करता है|इसलिए महिला वकीलों को एतद्द्वारा सलाह दी जाती है कि वे ऐसा कृत्य न करें|पुणे डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के इस नोटिस की फोटो फिलहाल वायरल हो रही है|
इस आदेश की फोटो को ट्वीट करते हुए सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने लिखा है, ” अब देखिए, महिला वकीलों को कौन और क्या निर्देश दे रहा है.”