Donkeys Arrested:बांस चोरी में आधा दर्जन गधे गिरफ्तार,मुख्‍य आरोपी इंसान फरार,गधो को अदालत में पेश किए जाने की तैयारी में जुटी पुलिस,टिंबर माफिया की मदद करने का आरोप

0
6

दिल्ली: पाकिस्तान के चित्राल जिले के पुलिस स्टेशन में छह गधों को टिंबर तस्करी मामले में हिरासत में लिया गया है|जब उन गधो को हिरासत में लेकर पुलिस वाले आ रहे थे,रास्ते में उन गधो और पुलिस वालो पर जिनकी भी नजर पड़ी वो कभी गधो को देखते तो कभी पुलिस वालो को|वहीं, तस्करी में शामिल मुख्य आरोपी लकड़हारे फरार हो गए हैं|

फिलहाल वन विभाग को छह गधों को अदालत में पेश करने का आदेश दिया गया है| चित्राल पुलिस सभी 6 गधो को अदालत में पेश करने की तैयारी में जुटी है|बताया जा रहा है कि गधों को लकड़ी की तस्करी को बढ़ावा देने के आरोप में अदालत में पेश किया जाएगा|  

दरअसल ,घटना 18 अक्टूबर के रात की है|असिस्टेंट कमिश्नर के आदेश पर वन अधिकारी और जिला प्रशासन ने तस्करों को पकड़ने के लिए दरोश गोल नामक जगह पर दबिश दी थी| इस दबिश में संदिग्ध तस्कर लकड़हारे ने अपने 6 गधों को छोड़कर वहां से फरार हो गया | 

दरोश के असिस्टेंट कमिश्नर तौसीफुल्लाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, घटना वाली रात को भी हमें सूचना मिली थी कि लकड़ी के तख्तों को गधों पर लादकर दूसरे गांवों में ले जाया जा रहा है| जैसे ही हम वहां पहुंचे,आरोपी जंगल में भाग गए लेकिन उनके साथ वाले गधों को हिरासत में ले लिया गया|

टिंबर माफिया के गुर्गे बरसाती नालों में लकड़ी ले जाने के लिए गधों का इस्तेमाल किया करते हैं| वन विभाग अब गधों को कोर्ट में पेश करेगा| वन विभाग को 6 गधों को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया गया है| पुलिस में  दर्ज मामले की एफआईआर में आठ आरोपियों के नाम में एक इंसान का भी नाम शामिल है |