सावन महोत्सव में जमकर थिरकी महिलाएँ |

0
8

उपेंद्र डनसेना | 

अंताक्षरी,मिस सावन और मिसेस सावन सहित विभिन्न प्रतियोगिताओ के साथ रंगीला सावन का कार्यक्रम सम्पन्न | 

लायनेस सावन क्वीन का कविता बेरीबाल,मिसेस सावन का स्वाति बेरीबाल तो मिस सावन का जस्वीन टुटेजा ने जीता खिताब | 

रायगढ़ |  देश की अग्रणी समाजसेवी संस्था लायनेस क्लब मिडटाउन रायगढ़ की लोकप्रिय म्यूजिकल रंगीला सावन का कार्यक्रम आज होटल ट्रिनिटी में सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम में शहर की विभिन्न महिला सामाजिक संस्थाओ सहित शहर के सैकड़ो महिलाओ ने भाग लिया । कार्यक्रम में विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रमो को शामिल किया गया था जिसका सभी महिलाओ ने खूब आनंद उठाया और सभी खुशी और आनंद में झूमती रही ।

लायनेस मिडटाउन द्वारा एक प्रयास किया गया था ,जिसमे शहर के सभी महिला सामाजिक संगठन शामिल हो उनके इस प्रयास में 6 संस्थाओ ने भाग लिया |  जिसमे  वंदना अग्रवाल (अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रायगड ), प्रेमा अग्रवाल (इनरविल क्लब रायगड स्टील सिटी),  किरण अग्रवाल(रानी सती दादी सेवा समिति),रेखा अग्रवाल(जेसीआई रायगढ़ सिटी),कविता बेरीवाल(दिव्यशक्ति),सरोज अग्रवाल(श्याम महिला इकाई) और इनकी टीम ने भाग लिया था । 

कार्यक्रम की शुरुवात लायनेस हर्षा अग्रवाल और लायनेस नीलम अग्रवाल के गणेश वंदना से हुई।गणेश वन्दना के पश्चात अंताक्षरी का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ,मंजू बिजिनिया,ऋतु तायल और ममता सावड़िया के मार्गदर्शन और मंच संचालन से अंताक्षरी के कार्यक्रम ने समा बांध दिया । अंताक्षरी के कार्यक्रम में जब एक गीत सावन का महीना पवन करे सोर की धुन और संगीत बजी तक वहां उपस्थित सभी महिलाये झूमने लगी,कार्यक्रम में सभी का उत्साह देखते बन रहा था । अंताक्षरी के इस कार्यक्रम में इनरविल रायगड सिटी प्रथम वही दूसरे स्थान पर जेसीआई रायगड सिटी रही | वही ड्रेशअप और डांस प्रतियोगिता की जिम्मेदारी विनीशा बेरीवाल और रीमा तायल और रानू मित्तल के पास थी इन्होंने भी अपने अनुभव और मार्गदर्शन से उक्त कार्यक्रम को जीवंत और यादगार बना दिया | डांस प्रतियोगिता में श्रेया बेरीबाल और उनकी टीम प्रथम रही जबकि दूसरे स्थान पर पुनः इनरविल के रीमा केडिया और ग्रुप ने कब्जा किया । रंगीला सावन के सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम मिस और मिसेस सावन की बागडोर पायल अग्रवाल और सरोज अग्रवाल के पास रही । मिस और मिसेस सावन के कार्यक्रम ने पूरे कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया  । मिसेस सावन का ताज स्वाति बेरीवाल के सर लगा वही दूसरे स्थान पर साक्षी अग्रवाल और मनप्रीत सलूजा तो मिस सावन में जस्वीन टुटेजा सिरमौर बनी । वही लायनेस क्लब ने अपने सदस्यों के लिए लायनेस सावन क्वीन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी,लायनेस मिडटाउन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता की सिरमौर लायनेस कविता बेरीबाल रही । लायनेस कविता बेरीवाल ने लायनेस सावन क्वीन का खिताब जीता और सभी लायनेस बहनों ने ताली बजा कर कविता बेरीवाल को बधाई दी ।

कार्यक्रम के अन्य गितिविधियो जैसे टिकट काउंटर स्टॉल्स एकता मोड़ा संभाल रही थी,एकता मोड़ा के नेतृत्व छमता ने पूरे कार्यक्रम को व्यवस्थित व सुचारू रूप से संचालित होने में अपना सहयोग प्रदान किया । वही अन्न भण्डार पर अनुभवी सुधा अग्रवाल और संतोष अग्रवाल का नेतृत्व व मागर्दर्शन रहा है । लजीज व्यंजनों के स्वाद से सभी का मन मोह लिया और भोजन के साथ सभी सुधा अग्रवाल और संतोष अग्रवाल का तारीफ करते नजर आए । सभी कार्यक्रमों के अंक तालिका पर स्नेहा चेतवानी और डिम्पल अग्रवाल का नियंत्रण रहा । दोनों ने बहुत ही ईमानदारी और मेहनत से निर्विवाद रूप से अंक तालिका का संचालन किया । सभी कार्यक्रमो में ममता कलम अग्रवाल का भी विशेष सहयोग रहा । पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा तय करने में पूर्व अध्यक्ष लता अग्रवाल,सरिता रतेरिया,मंजू बिजिनिया,और कविता बेरीवाल का विशेष सहयोग रहा | कार्यक्रम में सौम्या कुमार,सुषमा नायक,जागृति प्रभाकर(डायरेक्टर ब्लू मिंग बर्ड स्कूल),नवनीत गुम्मन की विशेष उपस्थिति रही,इनके द्वारा पूरे कार्यक्रम की प्रतियोगिता में ज़ज की भूमिका भी निभाई गई ।

क्लब की ऊर्जावान और मिलनसारअध्यक्ष कविता अग्रवाल,उपाध्यक्ष पायल अग्रवाल,सचिव सरोज अग्रवाल और कोषध्यक्ष एकता मोड़ा के द्वारा निरन्तर 1 माह से कार्यक्रम की तैयारी किया गया था , जो आज रंग लाया और पूरे शहर की महिलाओ तथा अन्य सामाजिक संस्थाओ की उपस्थिति में उपस्थित सभी महिलाओ ने मुक्तकंठ से इन चारों की तारीफ करते हुए बेहतर कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए आमन्त्रित किये जाने पर आभार माना ।

आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से सौम्या यशवंत कुमार,सुषमा प्रकाश नायक,  जागृति प्रभाकर,नवनीत गुम्बन,एरिया आफिसर लता अग्रवाल,रेखा महमिया,अंजू डॉक्टर राजू अग्रवाल,साधना गुप्ता,आशा अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रही । लायनेस मुखिया कविता अग्रवाल ने कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियों और लायनेस बहनों का कार्यक्रम को यादगार और सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने पर आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे ही सहयोग करते रहने की अपील की गई । सभी अतिथियों और सदस्यों ने कविता अग्रवाल के व्यवहार और कार्यकुशलता से प्रभावित होते हुए तालियों की गड़गड़ाहट से सम्मान किया ।