कोयले की खादान में हुआ धमाका,दो दर्जन की मौत, कई घायल

0
10

दिल्ली: उत्तरी तुर्की के एक कोयला खदान में विस्फोट हो गया। विस्फोट में दो दर्जन कर्मियों की मौत हो गई है। इसके अलावा कई कर्मियों के घायल होने की खबर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तरी तुर्की में एक कोयला खदान के अंदर विस्फोट में लगभग 22 से 24 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि बचाव दल खदान के अंदर फंसे दर्जनों लोगों को बाहर लाने की कोशिश की जा रही हैं।

बताया जाता है कि विस्फोट काला सागर तटीय प्रांत बार्टिन के अमासरा शहर के मुदुर्लुगु खदान में हुआ। ऊर्जा मंत्री फातिह डोनमेज़ ने कहा कि शुरुआती आकलन से संकेत मिलता है कि विस्फोट संभवतः फायरएम्प के कारण हुआ था।जिस समय यह विस्फोट हुआ उस वक्त खदान में 110 लोग मौजूद थे।ज्यादातर मजदूर बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन 49 लोग अधिक जोखिम वाले क्षेत्र में फंस गए। वहीं तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी AFAD ने कहा कि पड़ोसी प्रांतों सहित कई बचाव दल भेजे गए हैं।फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।