ABUSE MEET : लालू के लाल का भी भरी बैठक में “तेरी माँ – बहन ” के साथ स्वागत , RJD की गाली – गलौज मीट , बैठक छोड़कर गुस्‍से में निकले तेज प्रताप, कहा- क्‍या बैठक में गा‍लियां सुनने को रहूं ? इस नेता पर लगाया हैं गंभीर आरोप

0
14

दिल्ली : दिल्ली में बिहार का असल सीन नजर आ रहा है। यहाँ आरजेडी कार्यकारिणी की बैठक से नाराज होकर तेज प्रताप यादव अचानक बाहर निकले। उनके हाव – भाव देखकर लोगो को यह समझने में देर नहीं लगी की नेता जी क्यों लाल – पीले हो रहे है। दरअसल बैठक में क्या हो रहा है , किसी से छिपा नहीं है। तेजप्रताप के मुँह से भी कुछ ऐसे – वैसे बोल निकल रहे थे। सामान्यतः इसे भी गाली कहा जाता है। बिफरे हुए नेता जी जैसे ही बैठक से बाहर निकले , मीडिया ने उन्‍हें घेर लिया। मीडिया के सामने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि उन्हें राजद नेता श्याम रजक ने गंदी-गंदी गालियां दी है,

उन्‍होंने श्‍याम रजक पर गंभीर आरोप भी लगाया। इसके पूर्व भी कई नेता गाली – गलौज को लेकर एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे है। बताते है कि RJD की राष्ट्रीय बैठक में विचार विमर्श कम , माँ – बहन की गालियों का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। कई नेता तो इसे एब्यूज मीट कह रहे है। उनके मुताबिक बैठक में आते ही गंदी – गंदी गालियों से उनका स्वागत सत्कार हो रहा है।

तेजप्रताप ने कहा , मैं श्याम रजक के ऊपर दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में एफआईआर करूंगा। श्याम रजक को हमेशा अपने चाचा के सामान माना एक समय था जब उन्हें मंच पर नहीं बैठाया गया था तब हमने हाथ पकड़कर मंच पर बैठाया था और आज वहीं आदमी भद्दी-भद्दी गाली दे रहे हैं। गाली देने का ऑडियो हमने सभी को भेजा है। फेसबुक पर भी डालूंगा पूरा बिहार देखेगा। इस तरह के लोग संगठन को तोड़ने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर करना चाहिए।

तेजप्रताप ने कहा कि श्‍याम रजक ने हमारे पीए को साला कहा और हमारी बहन को गाली देने का काम किया। उन्होंने श्याम रजक को आरएसएस का एजेन्ट बताया। गाली देने के ऑडियो को सोशल मीडिया पेज पर डालने की बात कहते हुए तेजप्रताप ने बैठक से खुद को बाहर करने की बात कही। तेज प्रताप यादव ने कहा कि श्‍याम रजक के इस करतूत को पूरे बिहार की जनता को सुनाएंगे , गाली सुनने के लिए यहां बैठा है क्या? तेजप्रताप ने कहा कि गलत चीज हम बर्दाश्त नहीं करते हैं। महागठबंधन को लेकर चलने का काम हम कर रहे हैं। सब कोई अपने तरीके से काम कर रहा है।

हमने जब कार्यक्रम के बारे में पूछा। और कार्यक्रम के बारे में समय पूछा तो गाली देने लगे। तेज प्रताप यादव ने कहा श्याम रजक को मंत्री नहीं बनने का मलाल है। उनको लग रहा है कि तेजप्रताप-तेजस्वी नौजवान है कैसे मंत्री बन गया। मेरे मंत्री बनने के बाद से वे नाराज चल रहे है। हम लोग मंत्री के लोभी नहीं हैं। हम अपने पद से इस्तीफा दे देते है तो पर्यावरण विभाग को चलाइए लेकिन इस तरह की गंदी-गंदी गालियां ना दें।

इसके साथ ही बिहार सरकार में वन्‍य एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव और लालू के बड़े लाल की पार्टी के दूसरे नेताओं के साथ दुश्‍मनी एक बार फिर सामने आई है। दिल्‍ली में RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है। यहाँ राजद की अंदरुनी कलह के चलते कई नेता चीख – चिल्लाकर एक दूसरे का “तेरी माँ – बहन ” के साथ स्वागत कर रहे है। राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू हो गई है। वहीं, तेजप्रताप के आरोप पर श्याम रजक ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजप्रताप के आरोपों पर मुझे कुछ नहीं कहना , जब से मंत्री बने हैं तब से फोन नहीं उठाते हैं। पीए से फोन करवाते हैं। हमलोग भी मंत्री थे तब डायरेक्ट सबसे बात किया करते थे।