Mass Shooting: ड्रग्‍स की लत, नौकरी से निकाले जाने के बाद बच्‍चे समेत 32 को उतारा मौत के घाट,फायरिंग कर खुद को भी उड़ाया,छिपकर पत्नी ने बचाई जान

0
14

दिल्ली : एक चाइल्ड सेंटर पर पूर्व पुलिसकर्मी ने अंधाधुंध फायरिंग कर 34 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है | इनमे 22 बच्चे शामिल हैं,कई घायल है | यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी है. पुलिस प्रवक्ता ने यह भी बताया कि 34 लोगों का बेरहमी से कत्ल करने वाले शख्स ने खुद को भी गोली मार ली | घटना थाईलैंड की है | आरोपी ने आत्महत्या से पहले कम से कम 34 लोगों को मार डाला | हमलावर ने इस घटना को अंजाम देने के बाद खुद को भी उड़ा लिया|

आज उत्तरी थाईलैंड गोलियों की आवाज से दहल उठा है | एक ड्रगिस्ट पूर्व पुलिस कर्मचारी ने चिल्ड्रन्स डे केयर सेंटर में ताबड़तोड़ फायरिंग की है | मौके पर मौजूद उसकी पत्नी ने छिपकर अपनी जान बचाई | 

ना क्लैंग पुलिस थाने के अधीक्षक चक्राफात विचितवैद्य ने पत्रकारों को बताया कि बंदूकधारी को पिछले साल ड्रग्स की लत के चलते पुलिस बल से छुट्टी दे दी गई थी | उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने पहले आठ महीने की गर्भवती एक शिक्षिका सहित चार या पांच कर्मचारियों को गोली मारी ,”पहले तो लोगों को लगा कि यह आतिशबाजी है |

घटना उत्तरी थाईलैंड के नोंग बुआ लाम्फू में हुई | बताया गया कि पीड़ितों में बच्चे और वयस्क दोनों शामिल है| थाईलैंड पुलिस ने कहा कि सामूहिक गोलीबारी में शामिल बंदूकधारी एक पूर्व पुलिस अधिकारी था| थाईलैंड की पुलिस ने कहा कि सभी एजेंसियों को कार्रवाई के लिए अलर्ट कर दिया गया है| थाईलैंड मीडिया के हवाले से कहा गया है कि बंदूकधारी ने खुद को मारने से पहले अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या कर दी |