हेमा मालिनी के बाद छत्तीसगढ़ की सांसद सरोज पांडे की खूबसूरती बनी मुसीबत ,’चार्मिंग फेस’ की तारीफ़ कर फंसा भूतपूर्व नौजवान ,महिला आयोग ने मांगा जवाब

0
4

रायपुर /दिल्ली : बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के गालो की तर्ज़ पर रोड -रास्तो को चम-चमाने के लिए सालो तक नेता जुमले कसते रहे है | ये मामला संसद के अंदर और बाहर खूब चर्चा में रहा | मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को लम्बे अरसे बाद ऐसे जुमलों से राहत मिली | छत्तीसगढ़ में इन दिनों सड़को का बुरा हाल है | शहरों से लेकर गांव तक गड्ढो की शुमार है | सड़क यात्रा करने वालो की कमर टूट रही है | बारिश के चलते इन गड्ढो में जनता गिर रही है | गड्ढो की वजह से होने वाले हादसों से कई लोगो को जान से हाथ धोना पड़ रहा है |

इस मामले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमले तेज़ कर दिए है | उधर कांग्रेस भी पलटवार कर रही है | इस बीच प्रदेश के भूतपूर्व युवा और प्रदेश के गृह मंत्री ने बीजेपी सांसद सरोज पांडे के चेहरे को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी कि वो बिफर गई | उधर मामले ने ऐसा राजनैतिक रंग लिया की गृहमंत्री साहू को राष्ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस जारी कर दिया है | अब गृहमंत्री साहू को इस ‘चार्मिंग फेस’ पर माँ दुर्गा का रौद्र रूप नजर आने लगा है | 

विवाद की शुरुआत 23 सितंबर को उस वक्त हुई जब एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय दुर्ग के बलोदा कोरबा मार्ग में रुक गईं। वहां उन्होंने एक रिपोर्टर की तर्ज़ पर सडको की दुर्दशा का वीडियो बनाया | इसमें वह सड़क के गड्ढों को दिखाते हुए बता रही थीं कि पीडब्ल्यू़डी मंत्री ताम्रध्वज साहू को सड़को की खराब हालत नजर नहीं आती है,सरोज ने कहा ,”मैं पीडब्ल्यूडी मंत्री को आमंत्रित करती हूं कि वो आकर इस सड़क को देखें कि किस तरह लोग गड्ढों में से गुजर रहे हैं। गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा है, कुछ समझ में नहीं आ रहा है”।

उधर इस वीडियो पर चुटकी लेते हुए ताम्रध्वज साहू ने कह दिया कि सरोज पांडेय अपना चार्मिंग फेस दिखाते वीडियो बनाती हैं। कभी हमारी चिकनी सड़क का भी वीडियो बनाएं। बताया जाता है कि साहू के इस बयान से सरोज पांडे ऐसी बिफरी की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और राष्ट्रीय महिला आयोग के दरवाजे तक खटखटा दिए |

उन्होंने  गृहमंत्री को कटघरे में खड़ा करते हुए उन पर अनुचित टिप्पणी का आरोप लगाया | मामले के तूल पकड़ते ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए ताम्रध्वज साहू को अनुचित टिप्पणियों के लिए लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा है। आयोग ने पत्र में टिप्पणियों के लिए माफ़ी मांगने को भी कहा है।  

यह पत्र छत्तीसगढ़ के गृह और पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू को मुँह चिढ़ा रहा है | बताया जाता है कि साहू ने बीजेपी सांसद सरोज पांडेय की तारीफ़ पर जोर दिया था | लेकिन उनके कटाक्ष को सरोज पांडे ने बखूबी पलटवार कर “नहले पे दहला” मार दिया | अब अनुचित टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उनसे स्पष्टीकरण मांग रहा है।

उधर नेता जी को उनके करीबी समझा रहे है कि बयान तो उन्होंने सही दिया था ,पर मिसाल, गलत समय दे दी | इस पर सरोज का भड़कना उन्हें लाजिमी दिखाई पड़ रहा है | वे मंत्री जी को यह भी समझा रहे है कि, ज़रा संभल के ,चुनावी साल करीब है | उम्र के इस मोड़ में “चार्मिंग फेस” के चक्कर में कई की लुटिया डूब चुकी है |

हालाँकि ताम्रध्वज साहू काफी सीधे -सादे नेता है | वे कभी भी अनर्गल टिप्पणी नहीं करते | लेकिन सरोज के “चार्मिंग फेस” में वे ऐसे फंसे है कि क्या कहे ? क्या ना कहे ? फिलहाल मंत्री जी किस ओर करवट लेंगे ,देखना गौरतलब है | वैसे खूबसूरती की तारीफ किसे अच्छी नहीं लगती ? वैसे सांसद सरोज पांडे के बारे में बता दें,वे देश की सबसे खूबसूरत महिला सांसदों में से एक है |

संसद में चर्चित अभिनेत्रियों की खूबसूरती जहाँ फ़िल्मी स्टाइल में नजर आती है ,वहीँ सांसद सरोज का चेहरा सौम्य,सादगी और आत्मविश्वास से भरा नजर आता है | सरोज पांडे ओजस्वी वक्ता के रूप में जानी जाती है | हालाँकि उनकी नेतृत्वशीलता का लोहा मानने वाले सरोज पांडे को मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार मानते है |