Saturday, September 21, 2024
HomeChhatttisgarhबहुमुखी कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा के वायरल ऑडियो क्लिप की फोरेंसिक जाँच...

बहुमुखी कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा के वायरल ऑडियो क्लिप की फोरेंसिक जाँच कराये जाने को लेकर वरिष्ठ पत्रकार सुनील नामदेव ने लिखा एसएसपी को पत्र

रायपुर : छत्तीसगढ़ में केबल कारोबार में अवैध कब्जे से लेकर लोगो की जमीन -जायदाज में हाथ साफ करने की वारदातों से घिरे बहुमुखी कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा के वायरल आडियो की फोरेंसिक जांच कराये जाने के लिए वरिष्ठ  पत्रकार सुनील नामदेव ने शासन का ध्यान दिलाया है | उन्होंने एसएसपी रायपुर को लिखे पत्र में कहा है कि होरा के वायरल आडियो से चुने हुए जनप्रतिनिधियों , विधायक ,मंत्रियो समेत अखिल भारतीय सेवाओं के अफसरों की कार्यप्रणली पर सवालियां  निशान लग रहा है |

आम जनता के बीच भ्रम की स्थिति बन रही है | लिहाजा इस आडियो की फोरेंसिक जांच से हकीकत का खुलासा होगा | वरिष्ठ पत्रकार ने यह भी कहा कि फोरंसिक जांच रिपोर्ट से उन्हें भी अवगत कराया जाये ताकि होरा से जुड़े मामलो और वारदातों की हकीकत जनता तक पहुंचाई जा सके | 
पढ़े वरिष्ठ पत्रकार सुनील नामदेव द्वारा एसएसपी रायपुर को लिखा पत्र


गौरतलब है कि करीब महीने भर से गुरुचरण सिंह होरा के काले कारनामो को लेकर इन्साफ की आवाज उठ रही है | पीड़ितों की दलील है कि पूरवर्ती बीजेपी शासन काल में होरा के आतंक से वे लोग परेशान रहे | कॉंग्रेस शासन में उन्हें इंसाफ की उम्मीद जगी थी | लेकिन यहाँ भी वो सरकार का करीबी बन गया | कई अफसरों और नेताओ के नाम पर होरा और उसके गुर्गे फिर हावी हो गए | कभी केबल कारोबार में तो कभी लोगो की जमीन जायजात पर अवैध कब्ज़ा करने लगे | 

उसका आतंक दिनों -दिन बढ़ता चला गया | मौजूदा कांग्रेस शासन में भी होरा के खिलाफ की गई शिकायतो पर कोई कार्यवाही नहीं हुई | बल्कि पुलिस ने पीड़ितों के खिलाफ ही FIR दर्ज कर दी | बताया जाता है कि होरा के खिलाफ कई थानों में शिकायतो का अम्बार लगा है | नागरिको की जमीनों पर अवैध कब्जो की लम्बी फेहरिस्त है | होरा ने जमीन – जायजादो की तर्ज पर कई खेल संघो में भी कब्ज़ा जमा रखा है | बताया जाता है कि उसे छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है | उसका स्तीफा लिए जाने की खबर है | जबकि छत्तीसगढ़ टेनिस संघ में उसके पैर अभी भी जमे हुए है | 

हाल ही में होरा के आतंक और सरकार से निकटता जाहिर करने वाले कुछ आडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है | इसमें पीड़ित अपनी आपबीती सुनाते हुए इंसाफ की मांग कर रहे है | वो बता रहे है कि होरा किस तरह से कांग्रेस के नेताओ और सरकारी अफसरों के जरिये उन पर दबाव बनाता है | एक आडियो में वो किसी एग्रीमेंट का हवाला देते हुए उस पर साइन करने के लिए काफी कुछ आपत्तिजनक बातें करता है |

जबकि दूसरे ऑडियो में नान घोटाले के मुख्य आरोपी अनिल टुटेजा के साथ सरकार के अफसरों और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सम्बन्धो को लेकर फिर आपत्तिजनक बातें दोहराता है | बताया जाता है कि “होरा” के बेलगाम आपराधिक “घोडा ” पर लगाम लगाने के लिए छोटे केबल कारोबारियों ने मुख्यमंत्री समेत कई जनप्रतिनिधियों  को अपनी आपबीती सुना कर वैधानिक कार्यवाही की मांग की है | 

ये भी पढ़े : फोटो छाप कारोबारियों से सावधान https://www.newstodaycg.com/beware-of-photo-print-traders-well-sold-leaders-to-party-and-government/

ये भी पढ़े : – भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाने का दावा करने वाले रायपुर के गुरुचरण सिंह होरा के हथकंडे

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img