कवर्धा| आबकारी विभाग की कस्टडी में आदिवासी युवक के मौत के विरोध में आदिवासी समाज के सैकड़ों लोगों ने चक्का जाम कर दिाया है । भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने आबकारी कार्यालय का घेराव किया है और कार्यलाय के सामने जमकर नारेबाजी कर रहे हैं । हालात पर नियंत्रण पाने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हैं । बता दें कि मृतक युवक हरिचंद्र बैगा को अवैध शराब बिक्री के पूछताछ के लिए मंगलवार को आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कस्टडी में लिया था । बुधवार सुबह फंदे पर लटकी उसकी लाश मिली । मामले में उपनिरीक्षक लिना सिंह सहित तीन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है ।
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह युवक बाथरूम गया, लेकिन काफी देर तक वह वापस नहीं आया । जिसके बाद ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों ने इसकी खोजबीन शुरू की । इस दौरान पाया गया कि बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था । जब दबरवाजा खोला गया तो युवक फांसी पर लटका मिला । बताया जा रहा है कि युवक ने अपने गमछे के सहारे फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली । जिसको लेकर आदिवासी समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं । मृतक के पिता ने आबकारी अधिकारियों पर पैसे की मांग करने का आरोप लगाया है | इसके साथ ही मारपीट करने का आरोप भी अधिकारियों पर लगाया है | कुछ पैसे इकठ्ठा कर दिया भी, लेकिन उसे नहीं छोड़ा गया | दोबारा फिर पैसे लाने की मांग की |
नैतिकता के नाते गृहमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए
इधर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पुलिस हिरासत लगातार हो रही मौतों को लेकर लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा | धरमलाल कौशिक ने मामले में उच्च स्तरीय जाँच की मांग की है | उन्होंने कहा कि नैतिकता के नाते गृहमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए | इस मामले में गृहमंत्री की चुप्पी कई सवालों को जन्म देता है | नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कवर्धा में आबकारी विभाग की हिरासत में आदिवासी युवक की मौत पर कई सवाल उठाये हैं | कौशिक ने कहा कि परिजनों ने तो हत्या के भी आरोप लगाए हैं | इस घटना के बाद निरीक्षकों को निलंबित किया गया है | निलंबन की कार्रवाई साबित करता है कि हिरासत में हो रही प्रताड़ना से ही युवक की मौत हुई है | इस घटना की न्यायिक जाँच कराया जाना चाहिए | उन्होंने कहा घटना के लिए गृहमंत्री जिम्मेदार हैं | बता दें कि कांग्रेस सरकार के 6 महीनों के कार्यकाल में अब तक 7 संदिग्ध मौतें पुलिस व आबकारी हिरासत में हुई है |


