NIA Raids PFI: टेरर फंडिंग पर कसे शिकंजे में छत्तीसगढ़ भी , दावते इस्लामी के फाउंडरो की खुली फाइल , NIA ने PFI और SDPI के 150 से अधिक सदस्यों को लिया हिरासत में, दिल्ली, यूपी समेत आठ राज्यों में छापेमारी जोरो पर

0
8

दिल्ली : एनआईए ने देश के कई राज्यों में एक बार फिर दबिश दी है | इस बार देश की दूसरी एजेंसियों को भी रेड में शामिल किया गया है | इसमें राज्यों की पुलिस और STF शामिल है इस वक्त आठ राज्यों में पीएफआई के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। टेरर फंडिंग पर शिकंजा कसने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के निर्देश पर देश की दूसरी एजेंसियों ने भी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इन राज्यों में छापेमारी के दौरान 150 से अधिक पीएफआई के सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। सभी संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

जिन राज्यों में छापेमारी की जा रही है उनमें दिल्ली, यूपी, कर्नाटक, असम, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश के नाम शामिल हैं।  यह भी बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में पाकिस्तानी संस्था दावते इस्लामी की नीव रखने वालो की भी खोज -खबर ली गई है उनका ब्यौरा हपते भर पहले जांच में शामिल किये जाने की भी खबरे आ रही है |

बताया जाता है कि रायपुर में दावते इस्लामी को  जमीन आबंटन से लेकर उसके पैर जमाने के लिए टेरर फंडिंग से ही लाखो की मदद की गई थी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के दो सांसदों और कुछ एक विधायकों ने केंद्र सरकार और जाँच एजेंसियों को पत्र लिखा था  इसमें दावते इस्लामी को सरकारी जमीन आवंटन के लिए कलेक्टर कार्यलय से प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू करने पर चिंता जताई गई थी हालांकि बवाल मचने के बाद सरकार ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था सूत्र बताते है की NIA ने इस मामले को भी गंभीरता से लिया है 

उधर कर्नाटक से 75 से अधिक PFI और SDPI के सदस्य हिरासत में लिए गए है इसमें SDPI यादगिरि जिला अध्यक्ष सहित 75 से अधिक पीएफआई और एसडीपीआई  कार्यकर्ता शामिल है को । आज सुबह से ही पूरे राज्य में पुलिस की छापेमारी चल रही है। सूत्र बताते है की सभी के खिलाफ धारा 108, 151 सीआरपीसी के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। कर्नाटक के अलावा असम से भी पीएफआई से जुड़े 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पीएफआई के खिलाफ कई जिलों में छापेमारी अभी भी जारी है।

असम के एडीजीपी (विशेष शाखा) हिरेन नाथ के मुताबिक  पुलिस ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से पीएफआई के कार्यकर्ताओं के 11 नेताओं को गिरफ्तार किया है दिल्ली के निजामुद्दीन, शाहीन बाग इलाके सहित दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। यूपी एटीएस और यूपी एसटीएफ ने एक संयुक्त अभियान में राज्य भर में छापेमारी में एक दर्जन से अधिक PFI नेताओं को हिरासत में लिया है। 

मध्यप्रदेश में भोपाल, उज्जैन, इंदौर समेत आठ जिलों में पीएफआई सदस्यों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर 22 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। महाराष्ट्र में नासिक पुलिस ने पीएफआई से जुड़े दो लोगों को  गिरफ्तार किया है। अन्य राज्यों में भी हिरासत में लिए गए लोगो से पूछताछ जारी है सूत्र बताते है कि छापेमारी और गिरफ्तारी का दायरा बढ़ सकता है |