
दंतेवाड़ा | छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जावंगा में पदस्थ एक मुन्नाभाई MMBS का पर्दाफाश हुआ है | रोशन मिश्रा नाम के व्यक्ति ने फर्जी डिग्री के सहारे एक साल तक डॉक्टर बनकर नौकरी करता रहा था | इसकी भनक स्वास्थ्य विभाग तक को नहीं लगी | फर्जी डॉक्टर बकायदा 1 लाख 10 हजार रूपए सैलरी भी लेता रहा | अब प्रशासन रोशन मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है |
मामले का खुलासा तब हुआ जब रायपुर के अर्पित जैन ने इसकी शिकायत की | प्रशासन ने मामले की जांच डिप्टी कलेक्टर प्रकाश कुमार भारद्वाज से कराई | रोशन मिश्रा फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पाकर पिछले कई महीने से नौकरी कर रहा था । फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि रोशन ने डिग्री कहां से प्राप्त की है । बता दें कि नौकरी देने से पहले सरकारी अधिकारी अभ्यर्थी की डिग्री की जांच करते हैं, लेकिन इस दौरान रोशन की फर्जी डिग्री पकड़ में नहीं आई । जांच के दौरान फर्जी डिग्री का पकड़ में नहीं आना जांच अधिकारियों पर सवालिया निशान लगा रहे हैं ।