Friday, September 20, 2024
HomeJara HatkeMosque Made By Hindu's : इस गांव में अमन-चैन की बंदगी ,हिंदूओ के...

Mosque Made By Hindu’s : इस गांव में अमन-चैन की बंदगी ,हिंदूओ के सहयोग से मस्जिद का निर्माण , मुस्लिम बोले- हमेशा रहेंगे एहसानमंद

संगरूर : पंजाब में आतंक की मार झेल रहे लोगो ने हिन्दू -मुस्लिम एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए रामपुरा गांव में मस्जिद का निर्माण शुरू किया है | इस मस्जिद के निर्माण में बड़ा आर्थिक सहयोग हिन्दू समुदाय के लोगो ने दिया है | दरअसल,गांव के मुस्लिम समाज के लोगों को अभी तीन किमी दूर दिर्बा टाउन में नमाज अदा करने जाना पड़ता है, इसे देखकर हिन्दू समुदाय मदद के लिए आगे आया है | अब मस्जिद बनने से उनकी यह समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी | 

पंजाब के संगरूर जिले के एक गांव रामपुरा गुजरान इन दिनों लोगो के लिए सामाजिक सौहार्द और सहयोग की अनूठी मिसाल पेश  कर रहा है | गांव में  मस्जिद के निर्माण के लिए एक हिंदू परिवार द्वारा जमीन दान दी गई थी | इसके बाद हिंदु समुदाय के अन्य लोग भी दरगाह-मस्जिद के निर्माण में सहायता देने के लिए आगे आ रहे हैं | कई ग्रामीण नगद रकम से मदद कर रहा है तो कोई सामान उपलब्ध करा कर | 

संगरूर गांव के मुहम्मद जफर खान बताते हैं कि उन्होंने पंचायत में मस्जिद के लिए जमीन देने की मांग रखी थी | इसके लिए 3-4 साल पहले प्रस्ताव पारित किया गया था | लेकिन मामला ठन्डे बस्ते में चला गया |  उन्होंने कहा कि 4 हफ्ते पहले जब हमने गांव के लोगों के सामने फिर से अपनी मांग रखी तो हिंदू जमात के बलबीर सिंह और हरमेश सिंह ने मुस्लिमो के लिए मस्जिद निर्माण हेतु जमीन और आर्थिक सहयोग देने का ऐलान किया गया |

इसी तर्ज पर 75 वर्षीय हनीफ खान ने कहा कि हम भरोसा दिलाते हैं कि मस्जिद में खुद के लिए प्रार्थना से पहले हम हिन्दुओ के लिए प्रार्थना करेंगे | उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए केवल उपहार नहीं है बल्कि हमारी पीढ़ी भी मस्जिद में प्रार्थना करेगी | हम अपने हिंदू भाईयों के ऐहसानमंद हैं.

वहीं मस्जिद के लिए जमीन दान देने वाले बलबीर सिंह और उनके भाई हरमेश सिंह ने कहा कि इस गांव में हिंदुओं के 125 परिवार हैं, हमारे पास गांव में राधा-कृष्ण मंदिर है लेकिन अब हमारे गांव में एक मस्जिद भी होगी. उन्होंने आगे कहा कि मस्जिद के निर्माण के लिए हम सभी लोगों से पैसे इकट्ठा कर रहे हैं | उनके मुताबिक 5-6 महीने में मस्जिद बनकर तैयार हो जाएगी. 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img