बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। कोटा थाना के अमाली गांव में रहने वाले हितेश्वर विश्वकर्मा की डेढ़ साल की मासूम बच्ची घर में अपने दादी के साथ खेल रही थी |
बताया जाता है कि यह घटना उस वक्त हुई जब इस मासूम की माँ रसोई में अपने काम में मशगूल थी। और यह बच्ची खेलते-खेलते घर के आँगन में बैठी दादी की गोद में जाकर बैठ गई। इस बात से अनजान कि अगले क्षण क्या होगा। अचानक बाउंड्री वाल की एक दीवार उनके ऊपर गिर गई। प्रदेश भर में हो रही लगातार बारिश से यह दीवार कमजोर हो गई थी। इस कारण यह दीवार बच्ची और उसकी दादी के ऊपर गिर गई।
परिजनों ने बच्ची और दादी को मलबे से निकाला। दीवार के मलबे में दबने से दादी और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए, परिजन उन्हें लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसकी दादी रोमतीन बाई का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा में चल रहा है. डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया है |