Noida: मिस्त्री ने पेट्रोल डालकर मर्सिडीज में लगाई आग, वारदात CCTV में कैद, मजदूरो और नौकर-चाकरों से हो जाए सतर्क ,रुपये न देने पर अंजाम देने लगे बड़ी वारदातों को

0
9

दिल्ली: दिल्ली में पैसे समय पर नहीं देने और एडवांस और मजदूरी को लेकर सामान्य विवादों में भी मजदूरों द्वारा जान -माल के नुकसान की घटनाएं आम हो रही है | ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-39 के सदरपुर गांव का है | यहाँ एक शख्स ने कार पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र में जली हुई मर्सिडीज देखकर लोग हैरत में पद गए | ये कार घर के बाहर खड़ी थी | पता चला कि कार पर पेट्रोल डालकर मिस्त्री ने आग लगा दी | मामला सामने आने के बाद से मिस्त्री फरार है। बताया जाता है कि मिस्त्री को पेट्रोल डालकर घटना को अंजाम देते सदरपुर गांव के कई लोगो ने देखा है | घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |  

इंटरनेट पर यह  वीडियो वायरल हुआ। इसमें सदरपुर गांव के बाहर सड़क पर एक सफेद रंग की कार खड़ी है। एक बाइक सवार आता है | और बाइक गाड़ी से कुछ आगे खड़ी कर देता है। बाइक में बंधी केन को खोलकर कार पर पेट्रोल छिड़ककर उसमें आग लगा देता है। यह पूरी घटना 32 सेकंड की है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद आरोपी वहां से भाग जाता है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पौने तीन लाख रुपये के विवाद में टाइल्स लगाने वाले ने मर्सिडीज को आग के हवाले किया है। जांच में सामने आया कि वारदात को अंजाम देने वाला ग्रेटर नोएडा के रोजा जलालपुर गांव निवासी रणवीर मिस्त्री है। वो मूलरूप से बिहार का निवासी है। उसने कई घरों में टाइल्स लगाने का कार्य किया है। 

उधर आरोपी का दावा है कि सदरपुर गांव निवासी आयुष चौहान ने उससे अपने घर में टाइल्स लगवाई थीं। रणवीर का आयुष पर 2.68 लाख रुपये बकाया है। कई बार उससे रुपये मांगे लेकिन उसने रुपये नहीं दिए। इससे खफा होकर उसने कार में ही आग लगा दी। वहीं, आयुष ने बताया कि काम करवाने के बाद रणवीर को सारे रुपये दे दिए थे। रणवीर के आरोप निराधार है | फिलहाल एसीपी रजनीश वर्मा ने न्यूज़ टुडे को बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपी बादलपुर का बताया जा रहा है। उसी आधार पर छानबीन शुरू की है। जिस व्यक्ति की कार में आग लगी है, उनसे पुलिस भी पुलिस पूछताछ कर रही है।