दिल्ली: सितंबर की शुरुआत गणेश चतुर्थी के अवकाश के साथ हो रही है। इस पूरे महीने अलग-अलग राज्यों में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। त्योहरों के अवकाश के साथ-साथ इसमे दो शनिवार और चार रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।
देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक पखवाड़े भर तक अलग-अलग तिथियों में बैंक बंद रहेंगे | जबकि सिक्किम-गंगटोक समेत पहाड़ी राज्यों में 9 से 11 सितंबर तक लगातार 3 दिन कामकाज नहीं होगा। 9 सितंबर को यहां इंद्रजात्रा के चलते,19 को दूसरा शनिवार और 11 को होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक बैंक इन तिथियों में बंद रहेंगे | देंखे लिस्ट
1 सितंबर गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) पणजी,4 सितंबर- रविवार सभी राज्यों में ,6 सितंबर- कर्मा पूजा रांची,7 सितंबर-पहला ओणम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम,8 सितंबर-थिरु ओणम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम,9 सितंबर इन्द्रजात्रा गंगटोक,10 सितंबर-दूसरा शनिवार-सभी राज्यों में,11 सितंबर-रविवार सभी राज्यों में,18 सितंबर-रविवार- सभी राज्यों में,21 सितंबर-श्री नरवण गुरु समाधि दिवस-कोच्चि और तिरुवनंतपुरम,24 सितंबर-चौथा शनिवार- सभी राज्यों में,25 सितंबर-रविवार- सभी राज्यों में,25 सितंबर-नवरात्रि स्थापना/लैनिंगथोऊ सनमाही का मेरा चाओरेन हाउबा- इंफाल और जयपुर
नोट: इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में विभिन्न कारणों के चलते बैंक बंद रहेंगे। RBI की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।