Blast countdown: आज कुछ घंटों बाद एक ब्लास्ट और ट्विन टावर ध्वस्त, अलर्ट पर अस्पताल, पढ़ें बिल्डर-प्राधिकरण के अवैध गठजोड़ की ये कहानी, देखे वीडियो

0
6

नई दिल्ली: रविवार के दोपहर ढाई बजे सबकी निगाहें करप्शन की नींव पर खड़े सुपरटेक बिल्डर के ट्विन टावर पर टिकी रहेंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि आज नोएडा के सेक्टर 93ए में स्थित ट्विन टावर को तय वक्त पर जमींदोज कर दिया जाएगा.

ऐसा पहली बार होगा कि जब अदालत के आदेश पर इतनी बड़ी इमारत को गिराया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महज 12 सेकेंड में 3700 किलोग्राम बारूद इन इमारतों को ध्वस्त कर देगा. इसके लिए इमारतों में 9,640 छेद कर ये बारूद भरा गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस एक्शन के लिए हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लंबी लड़ाई लड़ी गई। आखिरकार जीत आम आदमी की हुई जिसने बिल्डर की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाकर भ्रष्ट तंत्र को घुटनों पर ला दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुपरटेक ट्विन टावर्स को गिराने में करीब 17.55 करोड रुपये का खर्च आने का अनुमान है. टावर्स को गिराने का यह खर्च भी बिल्डर कंपनी सुपरटेक ही वहन करेगी. इन दोनों टावरों में अभी कुल 950 फ्लैट्स बने हैं और इन्हें बनाने में सुपरटेक ने 200 से 300 करोड़ रुपये खर्च किया था.