MP NEWS: परीक्षा में फेल होने पर आईटीआई की छात्रा ने की खुदकुशी, 3 दिन बाद नदी में मिला शव, इधर बीच चौराहे पर बोरे में बंद मिली युवक की लाश

0
11

शाजापुर। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के आईटीआई कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा का बैनगंगा नदी में आज शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है. रिजल्ट अच्छा नहीं आने पर छात्रा ने की खुदकुशी की थी. 3 दिन से लापता छात्रा की लाश आज नदी मिली है. घटना छपारा थाना क्षेत्र की है. इधर शाजापुर जिले के ग्राम दुधाना में बीच चौराहे पर बोरे में बंद एक व्यक्ति की लाश मिली है.

बताया जा रहा है कि छात्रा अनामिका चौहान ग्राम गंगाढाना गांव की निवासी थी. छपारा नगर के फारेस कॉलोनी स्थित किराए के कमरे में रहकर आईटीआई कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. 21 अगस्त को आईटीआई कॉलेज का रिजल्ट आया था. जिसमें वह फैल हो गई थी. जिसके बाद वह अपने कमरे से कहीं चली गई.

देर शाम तक वापस नहीं आई, तब उसकी सहेलियों ने उनके परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने छपारा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आज छपारा के भरिया टोला गांव के पास छात्रा अनामिका चौहान का शव मिला है. जिसे छपारा पुलिस ने नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

बीच चौराहे पर बोरे में बंधी मिली लाश
शाजापुर जिले के ग्राम दुधाना में चौराहे बीच चौराहे पर स्थित नाले में एक युवक का शव बोरे में बंद मिली है. लाश की शिनाख्त ग्राम दुधाना के राजेश पिता सिद्धू लाल के रूप में हुई है. सिर पर चोट के निशान है. शव पोस्टमार्टम के लिए शाजापुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का ही लग रहा है.

दरअसल शाजापुर जिले के ग्राम दुधाना में चौराहे पर स्थित नाले में बोरे में बंद एक शव पड़े होने की सूचना मिली थी. मोहन बड़ोदिया पुलिस मौके पर पहुंचकर बोरा खोलकर शव बाहर निकाला, तो उसकी शिनाख्त ग्राम दुधाना के राजेश पिता सिद्धू लाल उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई. उसके घर से थोड़ी दूर पर ही उसका शव बोरे में बंद मिली है. उसके सिर पर चोट के निशान है. फिलहाल मोहन बड़ोदिया पुलिस मामले की जांच कर रही है.